Abhi Bharat

मुजफ्फरपुर : कला प्रदर्शनी में आठवीं क्‍लास के छात्र शौर्य ने बनाया विंग कमांडर अभिनंदन को समर्पित मिग 21

कुंदन कुमार

मुजफ्फरपुर में स्‍कूली बच्‍चों के बौद्धिक क्षमताओं के द्वारा देश की कला, संस्‍कृति एंव विज्ञान को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी में आठवीं क्‍लास के छात्र शौर्य ने विंग कमांडर अभिनंदन को समर्पित ‘मिग 21’ बना कर सबका दिल जीत लिया. शौर्य ने मिग 21 का निर्माण अपने शिक्षक विशाल सिंह के मार्गदर्शन में किया और प्रदर्शनी में शौर्य खुद विंग कमांडर अभिनंदन के वेशभूषा में नजर आये.

बता दें कि मुजफ्फरपुर के आदर्श ग्राम बैरिया में स्थित सेंट जेवियर इंटरनेशल स्‍कूल के प्रांगण में कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. जहां शौर्य की कृति ने सबों का दिल जीत लिया.

इसके अलावा इस कला प्रदर्शनी में छात्रों ने मुख्‍य रूप से महात्‍मा गांधी जी का स्‍वच्‍छ भारत अभियान, शास्‍त्री जी द्वारा कथित जय जवान, जय किसान का नाट्य मंचन समेत कई कलाओं की मनमोहक प्रस्‍तुति हुई.

You might also like

Comments are closed.