Abhi Bharat

चाईबासा : जगन्नाथपुर थाना परिसर में एक दीया शहीदों के नाम समर्पित किया गया

संतोष वर्मा

चाईबासा में दीपावली की पूर्व संध्या शनिवार की देर शाम को थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के नेतृत्व में जगन्नाथपुर थाना परिसर में ‘एक दीया शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत पुलिस पदाधिकारियो, पुलिसकर्मियों, शान्ति समिति के सदस्यों व स्थानीय लोगों ने दीप जलाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान शहीद जवानों की शहादत को याद कर लोगों की आंखें नम हो गई.

वहीं थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने कहा कि दिवाली पर एक दीया शहीदो के नाम जलाकर हम सब भारतीय को शहीदों के परिवारों को यह अहसास दिलाना है कि हमसब कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा उनके साथ खड़े हैं. थाना प्रभारी मोदक ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में देशभक्ति की भावना जागृत होती है. इस मुहिम से हर एक वर्ग को जुड़ना चाहिए, क्योंकि वीर शहीदों की शहादत के कारण ही भारतीयों के चेहरे पर खुशी दिखती है. अगर ऐसे वीर जाबांज सपूत न होते तो आतंकी एवं बाहरी ताक़तें देश को बर्बाद कर चुके होते.

मौके पर पुअनि देवसाई भगत, सअनि उमेश प्रसाद, नंदकिशोर सिंह,पवन लाल शर्मा, पंचायत समिति सदस्य पवन कुमार सिंह, ग्रामीण मुण्डा विकास महापात्रो,समाज सेवी ईश्वरचंद विद्ययासागर, आमोद साव, जितेंद्र गुप्ता, पंसस सोनाराम सिंकु, शशि दास, करण गोप आदी आरक्षी बल मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.