Abhi Bharat

नालंदा : दंगल-कुश्ती प्रतियोगिता में देश-विदेश के पहलवानों ने लिया हिस्सा

नालंदा में बिहारशरीफ के बाबा मणिराम अखाड़ा परिसर में विराट दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नेपाल, यूपी, हरियाणा, कोलकाता, कानपुर, मेरठ बनारस समेत अन्य राज्यों के पहलवानों ने हिस्सा लिया.

प्रतियोगिता के अध्यक्ष प्रदीप कुमार उर्फ बोतल यादव ने बताया कि 33 साल बाद देश-विदेश के पहलवानों के बीच इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. बाबा मणिराम इसी स्थल पर लोगों को पहलवानी का गुर सिखाते थे. दूर-दूर से लोग यह आकर बाबा से कुश्ती सीखते थे, मगर धीरे-धीरे पंरपरा विलुप्त हो गयी. इसी परंपरा को पुनर्जीवित करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान लाने वाले तीन पहलवानों को पुरस्कृत किया जाएगा.

मौके पर अमरकांत भारती, चंद्रभान पहलवान, नेपाल के पहलवान बादल थापा, पीयूष यादव, लोभी यादव, घनश्याम यादव, धनंजय यादव, पप्पू यादव, आशीष पहलवान, मुन्नी पहलवान, रामदीन पहलवान, गोपाल पहलवान, चंदन पहलवान व काशी पहलवान शामिल हुए. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.