Abhi Bharat

बेगूसराय : आईपीएल की तर्ज पर बीजेपीएल मैच का हुआ आगाज

बेगूसराय || स्वर्गीय ब्रजकिशोर सिंह उर्फ हीरा बाबू बीजेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन नगर विधायक कुंदन कुमार सिंह ने किया. जिसमें मुख्य अतिथि स्टेट बैंक के रीजनल मैनेजर ब्रज किशोर कुमार विशिष्ट अतिथि डॉ प्रशांत कश्यप एवं मृत्युंजय कुमार वीरेश दानिश आलम भानु उपस्थित हुए, जिनका स्वागत डॉ मीरा सिंह एवं कॉपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष कमल किशोर सिंह ने किया. वहीं मंच संचालन बीजेपीएल के सचिव जितेंद्र कुमार एवं लालन लालित्य ने किया.

बता दें कि पहला मैच बीआर टाउनशिप एवं गढ़पुरा सुपर किंग के बीच खेल गया. बीआर टाऊनिशप ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करते हुए कैप्टन अंकित राज के 24 बॉल पे 20 रन, गौरव ने 27 बॉल पे 20 रन, आसवानी राज ने 18 बॉल पे 20 रन और आफताब ने 18 बॉल 19 रन की मदद से कुल 139 रन बनाया. वहीं गढ़पुरा की ओर से संजीत ने चार ओवर में 19 रन खर्च कर चार विकेट पल्लवव ने 18 रन देके चार विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए गढ़पुरा की ओर से पुष्पम ने 11 बॉल में 17 रन, आशीष ब्राह्मण ने 36 बॉल पे 23 रन और सत्यम ने 10 बॉल पे 20 रन बनाया. बीआर टाउनशिप की ओर से आयन अमन चार विकेट और अश्वनी राज ने दो विकेट लिया. इसके उपरांत बीआर टाउनशिप ने गढ़पुरा सुपर किंग को 14 रन से पराजित किया. मैन ऑफ दी मैच आर्यन आनंद को बीजेपीएल के सचिव जितेंद्र कुमार के द्वारा दिया गया.

वहीं दूसरा मैच बलिया ब्लास्टर एवं बखरी बटालियन के बीच खेला गया. जिसमे बलिया ब्लास्टर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 69 पर ऑल आउट हो गई. बलिया की ओर से शिवम ने 14 रन और मंजीत ने 16 रनों का योगदान दिया. वहीं बखरी की ओर से सुधांशु ने 11 रन देकर तीन विकेट, मनीष राज ने दो विकेट और पृथ्वी राज ने दो विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए बखरी बटालियन की ओर से कप्तान पृथ्वी राज ने 18 एवं मनीष राज ने 19 तथा सलमान ने 15 रन बनाया. इसके उपरांत बखरी बटालियन ने बलिया ब्लास्टर को आठ विकेट से पराजित किया. मैन ऑफ दी मैच सुधांशु शाह को दिया गया. (मारुति नंदन की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.