सीवान : राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन ने कदम व पीपल का पेड़ लगाकर मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

नागेन्द्र तिवारी
सीवान में रविवार को राष्ट्रीय स्वाभिमान आन्दोलन के तत्वावधान वैशाखी बाइपास के समीप भगवान श्रीकृष्ण के सबसे प्रिय पेड़ कदम एवं पीपल का पेड़ लगाकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनायी गयी.
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वाभिमान आन्दोलन के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री गदाधर विद्रोही ने कहा कि प्रकृती के रक्षक भगवान श्रीकृष्ण पेड़ से, खासकर कदम व पीपल के पेड़ से बहुत प्रेम करते थे. उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण कदम के पेड़ पर ही मुरली बजाया करते थे. अपने जीवन के अंतिम समय भी कदम के पेड़ के बैठे थे. जहां जरा यानि बहेलिया के द्वारा चलाया गया हुआ तीर पक्षी के बजाए भगवान श्री कृष्ण के पैर में लग गया और वो घायल हुए थे.
मौके पर राष्ट्रीय स्वाभिमान आन्दोलन के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री गदाधर विद्रोही के साथ बाल्मीकि प्रसाद यादव, अनिल कुमार सिंह, युवा समाजिक कार्यकर्ता अजीत कुमार, धर्मजागरण के संदीप कुमार गिरी, संत रवि दास, योगेन्द्र सिंह, विजय प्रकाश व रवि कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Comments are closed.