Abhi Bharat

नालंदा : एक हजार एक दीपों की महाआरती के साथ संपन्न हुआ तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ

नालंदा में बिहारशरीफ के पटेलनगर मोहल्ले में आयोजित तीन दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ भक्तिमय महौल में संपन्न हो गया. तीन दिनों तक चले इस महायज्ञ में कलश शोभायात्रा, प्रज्ञा योग गायत्री महायज्ञ संस्कार और साधना समेत कई तरह के संस्कार कराए गए.

महायज्ञ के समापन के मौके पर भव्य सामूहिक आरती का आयोजन किया गया. जिसमें एक हजार एक दीपों को एक साथ जलाया गया. जिससे पूरा इलाका भक्तिमय हो गया.

इस मौके पर आयोजक श्रवण कुमार ने बताया कि लोगों में ज्ञान की प्राप्ति, सद्बुद्धि और जल जीवन हरियाली के प्रति जागरूकता को लेकर अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा तीन दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया. जिसमें हरिद्वार के शांतिकुंज के गौतम जी की टोली द्वारा तीन दिनों तक प्रवचन समेत कई तरह के संस्कार के कार्यक्रम कराये गए. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.