Abhi Bharat

नालंदा : उद्यमियों के बीच क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी स्कीम पर कार्यशाला का आयोजन

नालंदा में बुधवार को सुक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम विकास संस्थान द्वारा बबुरबन्ना में क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी स्कीम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन सुक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम विकास संस्थान के एजीएम राजीव सूद ने किया.

इस मौके पर सुक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम विकास संस्थान के एजीएम राजीव सूद ने कहा कि जिले में छोटे उद्योग धंधे एवं कल कारखाना लगाने के लिए एक करोड़ तक ऋण उपलब्ध कराया जाएगा. इसके तहत विभाग द्वारा 51 प्रकार के उद्योग की सूची तैयार की गई है. जिसे लगाने एवं विस्तार करने के लिए लोन दिया जाएगा. इसके लिए सही कागजात के साथ ऑन लाईन आवेदन करना होगा. उन्होंने कहा कि सामान्य जाती के आवेदकों को 15 और अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के लोगों को 25 प्रतिशत कैपिटल सब्सिडी दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि रोजगार के नए अवसर बढाने व लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार की यह योजना है. क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी स्कीम की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यहां से लोन लेते ही स्वीकृत राशि में 15 प्रतिशत राशि अनुदान के तौर पर कम हो जाएगी. इससे उन्हें महज 85 प्रतिशत राशि पर ही बैंक को ब्याज देना होगा. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.