Abhi Bharat

सीवान : श्रीरामकथा आयोजन समिति की बैठक आयोजित

सीवान जिला के स्‍थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर आगामी 2 मई से 10 मई  तक सीवान गांधी मैदान में आयोजित राजन जी महाराज के श्रीमुख से श्रीरामकथा को ऐतिहासिक बनाने के लिए आंदर प्रखंड के चंदौली गांव स्थित सबिता पब्लिक सकूल में श्रीरामकथा आयोजन समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रो डॉ चंद्रमा सिंह ने की. वहीं बैठक में समिति के अध्‍यक्ष डॉ रामेश्‍वर कुमार व स्‍वागताध्‍यक्ष डॉ शरद चौधरी भी मौजूद रहें.

बैठक को संबोधित करते हुए राजेश पांडेय ने कहा कि श्रीरामकथा के माध्‍यम से गुठनी को भगवानपुर से, सिसवन को बड़हरिया को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है ताकि जिले के हर व्‍यक्ति यह जान सके कि जिले की स्‍थापना कब हुई थी और इस जश्‍न में शामिल हो सके. वहीं बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षाविद् गणेश दत्त पाठक ने जिले के पुराने मठ, मंदिरों की उपयोगिता व उसके सूचना संग्रह पर विशेष प्रकाश डालते हुए कहा कि यह आने वाली पीढ़ी को शोध कार्य करने में काफी सहायता प्रदान करेगा. वहीं उपस्थिति लोगों को संबोधित करते हुए डॉ राकेश तिवारी ने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मन से जुड़े, मन से जुड़ेगेे तो तन और धन प्रभु श्रीराम खुद देंगेे. डॉ शरद चौधरी ने कहा कि गांव गांव में जाने का एक ही मकसद है कि आपलोगों से मिलना और इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आपलोगों को न्‍यौता देना है. यह कार्यक्रम सफल तभी होगा जब जिले के हर गांव और हर टोले से लोग निकलकर गांधी मैदान में आएंगे. वहीं डॉ रामेश्‍वर कुमार ने कहा कि हिन्‍दू धर्म नहीं है, यह व्‍यक्ति के जीने का एक पद्धति है. उन्‍होंने कहा कि हिन्‍दू धर्म के पास दुनिया के सभी पंथ सुरक्षित है. उसी प्रकार भगवान श्रीराम के चरण में आने वाला कोई कितना भी पतित क्‍यों न हो भगवान उसे अपना शरणागति प्रदान करते हैं. उन्‍होंने कहा कि यह कार्यक्रम जिले के हर व्‍यक्ति का है और इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्‍सा लेने की आवश्यकता है. खेढ़ाय पंचायत के मुखिया आशीष कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम हमलोगों के लिए सौभाग्‍य की बात है कि आने वाले पीढ़ी इसे हमेशा याद करेगा.

बैठक की अध्‍यक्षता कर रहे प्रो डॉ चंद्रमा सिंह ने कहा कि जिले के इतनी सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में जिले के दो बड़े डॉक्‍टर अपना कार्य छोड़कर श्रीराम के कार्य में यहां आए यह भगवान के कृपा का ही फल है. उन्‍होंने कहा कि जिस उम्‍मीद  और विश्‍वास के साथ आप सभी आएं है उसको इस क्षेत्र के लोग हर संभव पूरा करेंगें. वहीं सर्वसम्‍मति से आदंर प्रखंड का अध्‍यक्ष मुखिया आशीष कुमार को बनाया गया तथा उनसे आग्रह किया गया कि आदंर प्रखंड के सभी पंचायतों में रामभक्‍तों को जोड़े ताकि रामभक्‍तों का कारंवा बढ़ता जाए.

बैठक का संचालन जादूगर विजय ने तथा धन्‍यवाद ज्ञापन सबिता पब्लिक स्कूल चंदौली के डायरेक्टर सह वरीय पत्रकार प्रताप शेखर सिंह ने किया. बैठक में पतार पंचायत के बीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, शिक्षक उज्‍ज्‍वल साह, राहुल पांडेय, भक्ति राई, राहुल तिवारी, अक्षय लाल पंडित, कन्हैया सिंह, दीपक सिंह, जीरादेई अध्‍यक्ष प्रेमकांत यादव, प्रेमशंकर सिंह व मंटू गोंड़ सहित दर्जनों लोग शामिल हुए. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.