Abhi Bharat

नालंदा : नीतीश के गढ़ में गरजे चिराग, कहा- बिहार को बर्बादी के कगार पर ला कर खड़ा कर दिए हैं नीतीश

नालंदा में रविवार को चिराग पासवान ने एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अजादी के 75 साल बाद भी मेरा बिहार पिछड़ा है. शिक्षा व रोजगार के लिए हमारे युवा अन्य राज्यों में जाते हैं. वहां वे उस राज्य के विकास में सहयोग करते हैं. बिहार काफी पिछड़ गया है. आखिर मेरा बिहार कब तक पिछड़ा रहेगा. बिहार के खोये गौरव व स्वाभिमान को हम वापस लाएंगे. बिहार की आधी से अधिक आबादी युवाओं की है. युवाओं का बिहार बनाना है. अकेला ‘चिराग’ कुछ नहीं कर सकता, इसके लिए आपसबों का सहयोग चाहिए.

बता दें बिन्द हाई स्कूल के मैदान में रविवार को सतीश कुमार द्वारा मिलन समारोह सह जनसभा का आयोजन किया गया था. जहां लोजपा (रा) सुप्रीमो सह जमुई के सांसद चिराग पासवान ने शिरकत किया. उन्होंने कहा कि चिराग जिएगा आप सबों के लिए और मरेगा भी आप सबों के लिए. शरीर का हर कतरा आपके काम में लगाएंगे. आज बिहार बरबादी की कगार पर है. इसका जिम्मेदार कौन है. बिहार हर मापदंड में बहुत पीछे है. बिहार में जब शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार की बात करते हैं तो कमजोर करने का प्रयास करते हैं. विकसित बिहार बनाने के लिए सत्ता में बदलाव जरूरी है. जाति व धर्म से ऊपर उठकर विकसित बिहार बनाने के लिए लोगों ने बिहार वन, बिहारी वन का संक्ल्प लिया.

समारोह में हजारों समर्थकों की भीड़ थी. सभा के पहले पूर्व मंत्री नन्द बाबा की प्रतिमा पर उन्होंने मल्यार्पण किया. समारोह में पूर्व विधायक सतीश कुमार ने कहा कि यह सभा परिवर्तन की पृष्ठभूमि तैयार करेगी. लोजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है. रोजगार के लिए युवक भटक रहे हैं. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व प्रत्याशी ई रमेश कुमार, जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र मुकुट, रहुई अध्यक्ष योगेन्द्र पासवान, युवा महासचिव अजीत कुशवाहा, मुकेश पासवान, पवन, यादव, पप्पू पासवान, शैलेन्द्र प्रसाद व अन्य ने भी सभा को संबोधित किया. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.