सीवान : कलश यात्रा के साथ श्री मारुति नंदन महायज्ञ का हुआ शुभारंभ
सीवान || जिरादेई प्रखंड के छितनपुर गांव में सात दिवसीय श्री मारुति नंदन महायज्ञ का आयोजन किया गया है.जिसको लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई. गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा में हजारों कुंवारी कन्याएं, महिलाएं, बच्चे व पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ रही. इस दौरान देवी-देवताओं की जय-जयकारें से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया.
कलश यात्रा आयोजन स्थल छितनपुर गांव के विभिन्न गली-मोहल्ला परशुरामपुर, बरदहा, शिवपुर सकरा झरही नदी घाट पर पहुंचा. जहां पर यज्ञ कार्यक्रम में यज्ञाचार्य पंडित बलराम दस जी महाराज सहित कई महापंडितों व विद्वानों के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान से पूजा-अर्चना कराकर विधिवत पूजा-अर्चना के बाद कलश में जल उठाया गया. कलश शोभायात्रा यात्रा पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचा जहां परिक्रमा के पश्चात कलश स्थापित किया गया. यज्ञ को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है. कलश यात्रा व मंडप प्रवेश के साथ ही सात दिवसीय प्रतिष्ठात्मक श्री मारुतिनंदन महायज्ञ प्रारंभ हो गया.
बताते चलें की सात दिन तक चलने वाला यज्ञ में जहां परिक्रमा के साथ-साथ बाहर से आए विद्वानों द्वारा प्रवचन किया जा रहा है. वहीं दूर दराज से आए विद्वानों द्वारा प्रवचन किया जाएगा. साथ ही साथ पवन सुत हनुमान, साईं भगवान सहित अन्य देवताओं की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा किया जा रहा हैं. मौके पर यज्ञाचार्य आचार्य पंडित अरविंद, यजमान रामदर्षन सिंह, मंतूर्णा, प्रभात सिंह, वकील सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.