Abhi Bharat

सीवान : अयोध्या की पूजित अक्षत कलश के साथ बड़हरिया में निकली शोभा यात्रा

सीवान के बड़हरिया में यमुनागढ़ स्थित देवी मंदिर पर अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश को लेकर गुरुवार को गाजे बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें सैकड़ो महिला, पुरुष शामिल हुए. इस दौरान जय श्रीराम की गूंज से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा. शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की.

अक्षत कलश यात्रा यमुनागढ़ देवी मंदिर से शुरू होकर बड़हरिया मुख्य बाजार होते हुए राम जानकी मठ होकर वापस यमुनागढ़ देवी मंदिर पहुंचा, जहां से अक्षत कलश को प्रत्येक पंचायत में टोली बनाकर हर घर अक्षत वितरण किया जाएगा. जिला सेवा प्रमुख श्रीराम बाबू यादव एवं संघ के खंड कार्यवाहक भारद्वाज कुशवाहा ने बताया कि सभी हिंदुओं के घर 22 जनवरी 2024 दिन सोमवार को प्रभु श्रीराम के बाल रूप नूतन विग्रह को गर्भ गृह में विराजित कर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर निमंत्रण के लिए दिया जाएगा. सभी पंचायत के टोली द्वारा गांव में टोली बनाकर अक्षत वितरण कराया जाएगा.

इस मौके पर बजरंग दल के जिला संयोजक रंजन सिंह, सह खंड कार्यवाहक केशव, मंडल कार्यवाहक विजय कुमार, बजरंग दल के प्रखंड संयोजक राजीव कुमार, श्याम कुमार, पूर्व मुखिया वीरेंद्र साह, सुनील कुमार, अनील मिश्रा, धर्मनाथ सिंह, नीतीश कुशवाहा, शंकर सोनी, परशुराम साह, उमाशंकर साह, जंगबहादूर प्रसाद, नीतीश कुमार, अमींद्र कुमार, रामू कुमार व विक्की कुमार समेत सैकड़ो राम भक्त शामिल थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.