Abhi Bharat

सीवान : धूमधाम से मनाया गया संत शिरोमणि गंगा बाबा महोत्सव

सीवान के बड़हरिया थाना अंतर्गत आदर्श ग्राम भलुआ में सोमवार को संत शिरोमणि गंगा बाबा महोत्सव का धूमधाम से आयोजन किया गया.

विदित हो कि प्रत्येक वर्ष 27 दिसंबर को भलूआ में गंगा बाबा की समाधि पर इस क्षेत्र के श्रद्धालु आते हैं और श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं. गंगा बाबा क्षेत्र के महान संत थे ।स्थानीय लोगों का विश्वास है कि उनकी पुण्यतिथि 27 दिसंबर को गंगा बाबा की समाधि पर जो मन्नत मांगी जाती है उसकी पूर्ति होती है. इस अवसर पर यहां भव्य मेले का आयोजन होता है तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इस वर्ष अखंड अष्टयाम, विशाल भंडारा तथा रोटरी देशरत्न सीवान के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जहां सीवान के लब्ध प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने अपनी सेवा दी तथा निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया. इस शिविर में डॉ अनु बाबू , डॉ एमए अकबर, डॉ रोहित कुमार सिंह, डॉ राजन मानसिंह, डॉ सोहेल अब्बास, डॉ श्याम, डॉ उमेश ने निशुल्क चिकित्सा शिविर में सक्रियता से भाग लिया. आयोजक मंडल के जितेंद्र कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह एवं आनंद जी समेत अन्य सदस्यों ने रोटरी देशरत्न को निशुल्क चिकित्सा शिविर हेतु धन्यवाद दिया.

इस अवसर पर रोटरी देशरत्न केसर से अधिवक्ता हितेश सुमन, मजहर उल हक, विकास कुमार सिंह, राजेंद्र कुमार समेत अनेक लोग उपस्थित थे. चिकित्सा शिविर के समापन पर रोटरी देशरत्न के अध्यक्ष डॉ अनु बाबू और सचिव डॉ एमए अकबर ने इसकी सफलता हेतु सदस्यों तथा आयोजक मंडल को धन्यवाद दिया तथा भविष्य में सामाजिक कार्यों में भागीदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.