सीवान : नौ दिवसीय प्रतिस्थात्मक रुद्र महायज्ञ के पांचवे दिन ओंकारेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न
सीवान नगर के महादेवा मिशन कंपाउंड में शिवशक्ति सेवा संस्थान एवं धर्मार्थ ट्रस्ट के तत्वावधान में शारदा शिव सेवा संस्थान द्वारा आयोजित विशाल नौ दिवसीय प्रतिस्थातमक रुद्र महायज्ञ के पांचवे दिन ओंकारेश्वर महादेव की प्राणप्रतिष्ठा संपन्न हुई.
कार्यक्रम में मुख्य यजमान अभिजीत राय एवं विश्वजीत राय द्वारा साथ ही काशी एवं मथुरा से पधारे सोलह वैदिक ब्राह्मणों के नेतृत्व में अधिवास एवं समस्त कार्यक्रम के मध्य विशेष मुहूर्त में शिव-पार्वती की प्रतिमा की स्थापना हुई. अयोध्या धाम से पधारे धर्माचार्य सत्यजीत पांडेय एवं यज्ञाचार्य पंडित लक्ष्मी निधि मिश्रा ने बताया कि नौ दिवसीय यज्ञ में प्रतिदिन 11 हजार प्रार्थिव पूजन एवं संकल्प में सरसमय संगीतमय श्रीराम कथा आचार्य सत्यजीत पांडेय द्वारा सुनाई जा रही है.
कार्यक्रम में राजीव दास, पंडित सोमनाथ, पंडित विनय, पंडित सौरभ उपाध्याय, पंडित दिवाकर, पंडित दीपक, पंडित शशांक जी, आकाश कुमार एवं समस्त भक्त गण उपस्थित रहे. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).
Comments are closed.