Abhi Bharat

चाईबासा : नक्सलियों द्वारा लगाया गया दो आईईडी बम बरामद

चाईबासा से बड़ी खबर है, जहां गोईलकेरा थाना क्षेत्र ग्राम हाथीबुरू से लोवाबेड़ा के बीच में नक्सलियों द्वारा लगाया गया दो आईईडी बम बरामद किया गया है.

बता दें कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के घोर नक्सल प्रभावित गोईलकेरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा चाईबासा पुलिस को उड़ाने की साजिश के तहत आईईडी बम बिछा रखा था. जिसकी सूचना चाईबासा पुलिस को मिलते हीं उक्त क्षेत्र के जंगलों में सर्च अभियान चलाकर उक्त आईईडी बम को चाईबासा पुलिस नें खोज निकाला और नक्सलियों के मनुसंबों पर पानी फेर दिया. इस सबंध में पुलिस कप्तान नें प्रेस रिलिज जारी कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक अभियान चलाया गया, उसी अभियान के दौरान गुरूवार को गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम हाथीबुरू से लोवाबेड़ा के बीच में जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये दो आईईडी बम बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के द्वारा विनिष्ट किया गया है. संचालित अभियान के क्रम में टोन्टो थानान्तर्गत तुम्बाहका और प्रधानघाट के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में पुराना अस्थायी नक्सली कैम्प में लगभग 25 से 30 लोगो की रूकने की व्यवस्था थी, जिसे सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त किया गया. संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

ज्ञात हो कि प्रतिबंधित भाकपा (माओ) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है, जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, 205 BN, झारखण्ड जगुआर एवं सी०आर०पी०एफ० 60 BN, 197 BN, 157 BN, 174 BN, 193 BN, 134 BN, 26 BN, 112 BN, 190 BN, 11 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है. इसी क्रम में दिनांक 10 अगस्त से एक संयुक्त अभियान गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा, छोटा कुईडा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र तथा टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है. अभियान के दौरान आज गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम हाथीबुरू से लोवाबेड़ा के बीच में जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये दो आईईडी बम बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है. संचालित अभियान के क्रम में टोन्टो थानान्तर्गत तुम्बाहका और प्रधानघाट के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में पुराना अस्थायी नक्सली कैम्प में लगभग 25 से 30 लोगो की रूकने की व्यवस्था थी, जिसे सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त किया गया. संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.