सीवान : बड़हरिया के पिपराही में कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ शुरू
सीवान में बड़हरिया प्रखंड के पिपराही गांव में आयोजित होने वाले नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ सह-शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई.
यज्ञ मंडप के पास से ढोल- बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई. यात्रा में शामिल श्रद्धालु पीत वस्त्र धारण किए हुए थे। कलश यात्रा में महिला- पुरुष शामिल थे. महिलाएं माथे पर कलश लेकर यज्ञ मंडप से लौवांन, कोइरीगावां, होते हुए यमुना गढ़ देवी मंदिर स्थित तालाब पहुंचे। जहां आचार्य रितु रंजन जी द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना किया गया. साथ ही कलश में पवित्र जल भरा गया. कलश में जल भरी करने के बाद श्रद्धालु जयकारा लगाते हुए वापस यज्ञ स्थल पहुंचे, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश की स्थापना की गई.
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ 8 फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक चलेगा. इस अवसर पर वृंदावन का रामलीला टीम द्वारा प्रतिदिन रामलीला का आयोजन किया जाएगा. वृंदावन के हरि ओम जी महाराज के द्वारा प्रतिदिन संध्या में प्रवचन का भी आयोजन किया गया है. समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रवचन स्थल पर पेयजल तथा बिजली का पूरा इंतजाम किया गया है. प्रवचन स्थल पर महिला पुरुष को बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था किए गए हैं.
मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष रामअवतार प्रसाद, सदस्य बजरंग दल के जिला संयोजक रंजन सिंह, कपिलदेव सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, परशुराम साह, श्रीलाल सिंह, उपेंद्र सोनी, भगवान लाल साह, पिंटू सोनी, राकेश प्रसाद, मुखिया नंदजी सिंह, सरपंच केशव सिंह, सरपंच झगरु यादव, सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा, जिला पार्षद विनोद सिंह समेत सुरक्षा को ले पुलिस बल के जवान समेत पुलिस अधिकारी मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.