सीवान : सात दिवसीय शिव शक्ति प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा संपन्न
सीवान || जिले के पचरूखी प्रखंड के जसौली-पकौली गांव में सोमवार को सात दिवसीय शिव शक्ति प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ को लेकर हाथी-घोड़े बैंड बाजे के साथ यज्ञाध्यक्ष श्यामसुन्दर दास महाराज के नेतृत्व में भव्य कलश यात्रा निकाली गई.
कलश यात्रा यज्ञ स्थल से आरंभ होकर दर्जनों गांव का भ्रमण करते हुए सादिकपुर स्थित पोखरा मे जल भरकर पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंची. इस दौरान भक्ति गीत एवं हर-हर महादेव, जय शिव, जय भोले के जयकारे से पूरा वातावरण गूंज उठा. इसके बाद आचार्य पंडित श्रीलक्ष्मी निधि मिश्र, गुलशन चौबे, सोनू तिवारी, प्रकाश तिवारी, विष्णु कांत, गोलू पांडेय आदि ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ शुभारंभ किया.
इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. वहीं शैलेंद्र सिंह, मंटू सिंह, राधामोहन सिंह, अनीश, मुन्ना, आकरा बाबास आदि मौजूद रहें. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).
Comments are closed.