Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में रामनवमी पर निकली भव्य शोभा यात्रा, जय श्रीराम के जयकारे से गूंजा पूरा प्रखंड

सीवान || बड़हरिया प्रखंड स्थित ऐतिहासिक यमुनागढ़ देवी मंदिर परिसर से चैत्र रामनवमी के अवसर पर रविवार को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. शोभा यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. इस शोभा यात्रा में भगवान श्रीराम की सजी हुई बग्घी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही. साथ ही सुंदर झांकी भी नकली गई. हजारों श्रद्धालु भगवा वस्त्र धारण कर शामिल हुए. पूरे शोभायात्रा मार्ग पर जय श्री राम के जयकारे गूंजते रहे. पूरा क्षेत्र भगवा मय और राम मय हो गया.

बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष रामनवमी के पावन अवसर पर शोभा यात्रा निकाली जाती हैं. शोभा यात्रा यमुनागढ़ देवी मंदिर परिसर से विधिवत गढ़ देवी के पूजा अर्चना कर शोभायात्रा का शुभारंभ होकर बड़हरिया मुख्य बाजार के थाना चौक और जामो चौक होते हुए राम जानकी मठ परिसर में पहुंच वापस यमुनागढ़ में शोभा यात्रा संपन्न हुई.

वहीं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन काफी अलर्ट रहा. भारी संख्या में पुलिस बल के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा, एसआई संध्या कुमारी, एसआई दुर्गा कुमारी, खुशबू कुमारी, एसआई खुर्शीद आलम, एएसआई निलेश कुमार, कौसर आलम सहित अन्य पुलिस अधिकारी शोभा यात्रा के साथ-साथ तैनात रहे. इस प्रकार शोभायात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. मौके पर बजरंग दल के जिला संयोजक रंजन सिंह, श्याम भाई, मुखिया प्रतिनिधि हरजीत माझी, सरपंच झगरु यादव, राजेश शर्मा, भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा, पूर्व मुखिया वीरेंद्र साह, भारद्वाज कुशवाहा, बंटी गुप्ता, राहुल पटेल, डब्लू यादव सहित भाजपा और बजरंग दल के गणमान्य लोग शामिल थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.