Abhi Bharat

नालंदा : पहाड़पुर में अखंड कीर्तन को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा

नालंदा में सोमवार को बिहारशरीफ नगर निगम के पहाड़पूर मोहल्ले में पीले व लाल वस्त्रों से सुसज्जित 211 महिलाएं एवं युवतियों ने सिर पर कलश रख शोभायात्रा में भाग लिया. इसके बाद 24 घंटे का अखंड कीर्तन शुरू हो गया.

सर्वप्रथम मोहल्ले के देवी स्थान से सिर पर कलश रख बैंड बाजों की धुन पर भक्तिमय माहौल में झूमते हुए महिलाएं एवं युवतियां शहर के कोसुक स्थित पंचाने नदी के घाट पर पहुंचे, जहां जलभरी कर माता के गीतों पर झूमते हुए मोहल्ले का भ्रमण कर पुनः देवी स्थान पहुंचे. विशेष पूजा विधि के बाद 24 घंटे का अखंड कीर्तन शुरू हो गया. हरे रामा-हरे कृष्णा से वातावरण पूरी तरह से गुंजायमान हो गया और माहौल भक्तिमय बन गया.

आयोजक राकेश कुमार ने कहा कि पहाड़पुर से 211 महिलाएं एवं युवतियों ने सिर पर कलश रख शोभायात्रा निकाला है. हर साल मोहल्ले के लोग पूरी तन्मयता से इसमें भाग लेते हैं और लोक कल्याण के लिए अखंड कीर्तन का आयोजन किया जाता है. इस मौके पर गुड्डू कुमार, पंकज कुमार, भूपेंद्र कुमार, वीरेश कुमार, रवि कुमार, प्रकाश कुमार, संटू कुमार, मुन्ना कुमार सहित समस्त मोहल्ले वासी मौजूद रहें. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.