नालंदा : महाशिवरात्रि के मौके पर निकाली गयी भव्य कलश यात्रा
नालंदा में गुरुवार को महाशिवरात्रि के मौके पर बिहारशरीफ के पटेल नगर मोहल्ले से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. गाजे-बाजे के साथ निकाली गई.
बता दें कि इस कलश शोभा यात्रा में 251 महिलाओं और युवतियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं कलश यात्रा के आयोजक अविनाश प्रसाद ने बताया कि प्रत्येक वर्ष मोहल्लेवासियों की सुख समृद्धि और खुशी के लिए महाशिवरात्रि के मौके पर कलश शोभायात्रा निकाली जाती है, जो मोहल्ले से निकलकर स्थानीय धनेश्वर घाट मंदिर पहुंचकर जलभरी के बाद पुनः शिवालय पहुंचती है. उसके बाद विधि विधान के साथ इस कलश के जल से पूजा अर्चना प्रारंभ की जाती है.
गौरतलब है कि महाशिवरात्रि के दिन कलश यात्रा के बाद शिवालय में पूजा अर्चना के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है. जो देर शाम तक जारी रहती है. लोग यहां जलाभिषेक करते हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.