नालंदा : मंदिर निर्माण को लेकर निकाली गयी भव्य कलश शोभा यात्रा, मंत्री श्रवण कुमार हुए शामिल

नालंदा में बुधवार को नूरसराय के चौरविगहा गांव में मंदिर निर्माण के मौके पर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. गाजे-बाजे के साथ निकली कलश शोभा यात्रा में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार भी शामिल हुए.

बता दें कि परविंदर इंटरप्राइजेज के निदेशक अरविंद कुमार सिन्हा द्वारा मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है. जिसको लेकर आयोजित कलश यात्रा गांव से निकलकर मघड़ा गांव स्थित शीतला मंदिर तालाब पंहुचा. जहां जलभरी के बाद लोग वापस मंदिर परिसर पहुंचे.

इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि सत्कर्म के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इस तरह का धार्मिक अनुष्ठान जरूरी है. आने वाली पीढ़ी सनातन धर्म के बारे में जान सके और उसके नियमों का पालन करें. इसी के उद्देश्य से गांव में तीन बड़े मंदिर का निर्माण करवाया गया है. जिससे हम अपनी सांस्कृतिक व सभ्यता को बचाने की काम कर सकें. ग्रामीणों का यह प्रयास सराहनीय हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.