Abhi Bharat

कैमूर : भाईचारे के बीच कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया गया बकरीद का पर्व

कैमूर में बुधवार को जिले भर में भाईचारे के बीच बकरीद का पर्व कोरोना गाईड लाइन का पालन करते हुए मनाया गया और बकरीद की नमाज पढ़ी गई. नमजदारो ने अपने घरों में नमाज ही पढ़े. वहीं मुस्लिम भाइयों ने अल्हा से कामना की कि भारत से कोरोना वायरस खत्म हो जाये.

बता दे कि जिले भर में बकरीद यानी ईद-उल-अज़हा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. कड़ी सुरक्षा के लिए पुलिस बल और दंडाधिकारी हर जगह तैनात रहें. कैमूर डीएम नवदीप शुक्ला ने सन्ति समिति की बैठक कर जिलेवासियों से अपील की थी कि सरकारी गाइडलाइन के तहत ही बकरीद पर्व को मनाए. घर पर ही पर्व को मनाए और मास्क लागये और दूरी बनाएं रखें. उसी आदेशानुसार जिला में बकरीद का पर्व मनाया गया.

वहीं भभुआ के रमजान अंसारी ने बताया कि हम लोग जिला में सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए ही बकरीद का पर्व मना रहें हैं और अल्लाह से दुआ किये हैं कि कोरोना महामारी को विश्व से हमेशा के लिये खत्म कर दें. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.