नालंदा : गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान भक्तिमय हुआ माहौल

नालंदा में मुंबई की तर्ज पर बिहार शरीफ के विभिन्न क्षेत्रों में 10 दिनों तक भगवान गणेश की प्रतिमा बिठाकर पूजा अर्चना की जाती है. इसके बाद भादो पूर्णिमा को हवन के बाद प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाली जाती है. इस दौरान भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. जिसमें आसपास के दर्जनों गांव के लोग मेला देखने आते हैं.

इसी कड़ी में सोमवार को सोहसराय में मेले का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों के मनोरंजन के लिए खेल तमाशे और झूले लगाए गए थे. वहीं कई पूजा समितियों द्वारा भगवती जागरण का आयोजन किया गया. भगवती जागरण में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया पहले सुबह तक लोग भक्ति के रंग में झूमते नजर आए.
वहीं भगवान गणेश की प्रतिमा को ट्रकों पर बिठाकर पूजा समिति के सदस्य नाचते गाते गणपति बप्पा मोरिया के नारे लगा रहे थे. आज दोपहर तक इस इलाके में बिठाए गए भगवान गणेश की प्रतिमा के विसर्जन का सिलसिला जारी रहा. मेला के दौरान जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.