Abhi Bharat

बेगूसराय : लोक आस्था के महापर्व छठ में सबकी आस्था, सिहमा की जमीला खातून पिछले 13 वर्षों से कर रहीं हैं छठ पूजा

बेगूसराय में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा हिंदुओं के साथ साथ गैर हिंदुओं की भी आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है. यहां पिछले 13 वर्ष से एक मुस्लिम महिला जमीला खातून छठ पर्व करती हैं. सिहमा की जमीला खातून के छठ पूजा के प्रति आस्था और श्रद्धा को देख पूरा समाज भी सहयोग करता है. न

बता दें कि मनोकामना पूर्ति के बाद लगातार 13 वर्ष से नियम और निष्ठा के साथ छठ पूजा कर रही छौड़़ाही प्रखंड क्षेत्र के सिहमा निवासी जमीला खातून आस्था के महापर्व के आस्था और विश्वास के साथ सौहार्द का जीवंत उदाहरण हैं. वे कहती हैं कि विश्वास से बढ़कर इस दुनिया में कुछ नहीं है. छठी मैया ने हमारी सभी मनोकामनाएं पूरी की हैं. परिवार को विपत्ति से छुटकारा दिलाया है, इसलिए लगातार 12 वर्षों से सूरज भगवान को अर्घ्य देकर छठ पर्व कर रही हैं. जमीला खातून बताती हैं कि आज से 13 वर्ष पूर्व परिवार के सभी सदस्य बीमार रहा करते थे. मजदूरी भी ठीक से नहीं मिल पाता था, बेटे-बेटियों के पालन पोषण, विवाह की चिंता अलग थी. गांव में लोगों को अपनी मन्नत के साथ छठ पर्व करते एवं मन्नत पूरा होने के बाद भी छठ पर्व करते देख इस संबंध में उत्सुकता जगी. आस्था हुई कि सबके मालिक एक हैं तो छठी मैया और साक्षात सुर्यदेव हमारी बीमारी, गरीबी और बेबसी का भी ख्याल रखेंगे. मन में कबूलता किया कि हम भी छठ वर्त करेंगे तो वह जरूर सुनेंगे, दाता दीनानाथ हम गरीब पर अपनी कृपा कीजिये, हम भी छठ पूजा करेंगे. फिर उन्होंने आस पड़ोस के लोगों से सलाह मशविरा किया. मेरे मजहब के साथ गांव के सभी लोगों ने छठ पर्व करने के लिए प्रेरित किया. 13 साल पहले पहली बार छठ पूरे नियम निष्ठा के साथ किया था। जिसमें हमारे मोहल्ले के हिंदू परिवार के लोगों ने काफी मदद की. नियम कानून निष्ठा के संबंध में बताया था और घर आ पूजा करने में मदद की. पहली बार छठ पूजा संपन्न होने के एक साल के अंदर हमारा परिवार बीमारियों से छुटकारा पा गया. मजदूरी भी मिलने लगी है. उसके बाद तो लगातार छठ पर्व कर रहे हैं.

जमीला कहती हैं कि आस्था इतना गहरा है कि जब तक शरीर में जान-प्राण है, छठ पर्व करते रहेंगे. वे बताती हैं कि उनके मजहब के लोग भी उनके छठ वर्त को सम्मान की दृष्टि से देखते हैं और सहयोग भी करते हैं. अब हमारे गांव के कई मुस्लिम परिवार छठ पर्व इस साल से करेंगे. सिहमा पंचायत के मुखिया पवन कुमार साह, कन्हैया कुमार चौधरी, पैक्स अध्यक्ष सनातन राय, डॉक्टर कलाम अंसारी आदि ने छठ पर्व कर रहे मुस्लिम परिवारों से मुलाकात कर हर संभव सहायता प्रदान करने की बात कही है. इनलोगों का कहना है कि जमीला खातून हमारे इलाके के सामाजिक सौहार्द कि रोल मॉडल हैं. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.