Abhi Bharat

चाईबासा : राहुल गांधी ने की चुनावी सभा, कहा- आदिवासी को वनवासी समझती है भाजपा

चाईबासा || भाजपा आदिवासी विरोधी है, आदिवासी को वनवासी कहकर बुलाती और समझता है. लेकिन आदिवासी जल, जंगल व जमीन का मालिक है. भाजपा सरकार आदिवासी के अस्तित्व को खत्म करना चाहती है. यह बातें मंगलवार को चाईबासा के टाटा कॉलेज में इंडिया गठबंधन का जनसभा में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहीं. उन्होंने कहा कि देश और संविधान को बचाना है तो बीजेपी के खिलाफ मतदान करें. इंडिया को जिताये. देश के आदिवासियों के संख्या 8 प्रतिशत है. लेकिन उनका अधिकारी शून्य कर दिया है.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकारी बनती है तो प्रत्येक साल एक परिवार के एक महिला के खाता में एक लाख रुपये रोजगार के लिये दिया जायेगा. इसके अलावा प्रत्येक साल करोड़ों बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया करायी जायेगी. ठेकेदारी व्यवस्था को पूरी तरह से खत्म कर दिया जायेगा. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत सेविवा व सहायिकाओं को भी मानदेय दोगुनी करने का भी घोषणा किया. इस दौरान राहुल गांधी ने संविधान की किताब हाथ में रखकर भाषण दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा इस संविधान को बदलना चाहती है.

भाजपा इस किताब को फाड़ना चाहती है, झारखंड के जल जंगल जमीन को बेचकर अडानी के हाथों में सौंपना चाहती है. उन्होंने कहा कि जल जंगल जमीन पर आदिवासियों का ही अधिकार है. अपने पूरे भाषण के दौरान राहुल गांधी हाथ में संविधान की किताब पड़े हुए रहे. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आरक्षण को भी खत्म करना चाहती है. कांग्रेस की सरकार होगी तो आरक्षण को 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ा दिया जायेगा.

कार्यक्रम में नहीं पहुंचे दीपक बिरूवा व दशरथ गागराई

टाटा कॉलेज में आयोजित जनसभा कार्यक्रम में चाईबासा के झामुमो विधायक दीपक बिरूवा व खरसावां के विधायक दशरथ गागराई नहीं पहुंचे. जबकि दोनों विधायक का तसवीर पोस्टर पर लगा दिया गया था. राहुल गांधी के पास पहुंची नामों की सूची में भी विधायक दीपक बिरूव का नाम दर्ज था. हालांकि झामुमो के कुछ पदाधिकारियों के मुताबिक दीपक बिरूवा फिलहाल अस्वस्थ्य चल रहे हैं.

वोट की चोट से इंडिया गठबंधन को करें मजबूत : कल्पना सोरेन

चाईबासा की टाटा कॉलेज मैदान में राहुल गांधी के चुनावी सभा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना ने कहा कि जनता वोट की चोट से इंडिया महागठबंधन को मजबूत करें. उन्होंने कहा कि आपकी बहन, आपकी दीदी जोबा माझी को वोट देकर हेमंत सोरेन को शक्ति प्रदान करें. उन्होंने कहा की यह सिंहभूम की धरती है, हम सभी को कमजोर करने के लिए जितनी शक्तियां लगी हुई है, सभी को जवाब देना जरूरी है. मंच पर चढ़ने के दौरान जोबा माझी का पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. कल्पना सोरेन अपने भाषण में हेमंत सोरेन के नए लुक पर की चर्चा चुनावी जनसभा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन कार्यक्रम शुरू होने के थोड़ी देर बाद पहुंची. जहां अपने भाषण के दौरान कल्पना सोरेन ने हेमंत सोरेन के नए लुक पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि जनता ने हेमंत सोरेन का नया लुक देखा. जिस तरीके से अपने हेमंत सोरेन की नई लुक को देखा उसे तरीके से झारखंड की जनता हेमंत सोरेन को मजबूत करें.

आदिवासी की रक्षा के लिये इंडिया को जिताये : चंपाई सोरेन

टाटा कॉलेज मैदान में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि आदिवासी की रक्षा के लिये इंडिया को जिताना होगा. इंडिया गंठबधन की जीत से ही देश का विकास व भला होगा. बीजेपी सरकार आरक्षण को खत्म करना चाहती है.

सांसद गीता कोड़ा ने नहीं किया विकास का काम : सत्यानंद भोक्ता

चुनावी जनसभा के दौरान मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि सांसद रहते गीता कोड़ा ने विकास कार्य नहीं किया, इसलिए वह दूसरे राजनीतिक दल में शामिल हुई. उन्होंने कहा कि झारखण्ड में भारत सरकार की एक भी योजना धरातल पर सही तरीके से काम नहीं कर रही. जनता को केंद्र सरकार द्वारा ठगने का काम किया गया है. सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि यहां की जनता ने ठाना है जोब को जिताना है.

काला कपड़ा पहने वालों को सभा स्थल जाने से रोका, कपड़े उतरवाए
चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में आयोजित राहुल गांधी के जनसभा में काला शर्ट, टी शर्ट पहने हुए लोगों को सभा स्थल के भीतर जाने से रोक दिया गया. वहीं जबरन जो लोग सभा स्थल के भीतर जाना चाह रहे थे, उनके काले शर्ट या टी शर्ट को सुरक्षा बलों द्वारा उतरवा दिया गया. काला शर्ट या टी शर्ट पहने हुए दूर दराज से पहुंचे लोगों को रोके जाने से उनमें मायूसी व नाराजगी देखी गई. बड़बिल से पहुंचे बड़ी संख्या में युवाओं की टोली ने कहा की हमें पता नहीं था की काला कपड़ा पहनकर नहीं आना है, अब हमें बिना भाषण सुने ही वापस लौटना पड़ रहा है. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply