Abhi Bharat

सीवान : चर्चित समाजसेवी जीवन यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन, रोड शो में अभिनेता खेसारी लाल हुए शामिल

सीवान || 25 मई को होने वाले लोक सभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन आज बृहस्पतिवार को चर्चित युवा समाजसेवी जीवन कुमार यादव ने सीवान संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.

जीवन यादव के नामांकन को लेकर कंधवारा गांव स्थित उनके कार्यालय पर सुबह से हीं लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं भोजपुरी के चर्चित अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव भी जीवन यादव के नामांकन यात्रा में शामिल हुए. खेसारी लाल के साथ रोड शो करते हुए जीवन समाहरणालय पहुंचे, जहां उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल गुप्ता के समक्ष दो सेटों में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं मीडिया से बात करते हुए जीवन ने कहा कि आज सीवान की जनता ने मुझे जो प्यार और सम्मान दिया है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं और हमेशा आभारी रहूंगा. सीवान की जनता से मैं हमेशा आग्रह करूंगा ऐसे ही प्यार व विश्वास बनाये रहे तो मैं जिंदगी भर ऐसे हीं सेवक बनकर सेवा करता रहूंगा. उन्होंने कहा कि मुद्दे बहुत सारे हैं, लेकिन मुझे और आपको भी पता है कि शिक्षा हीं रोजगार का साधन है, रास्ता है तो मैं शिक्षा पर ज्यादा फोकस करूंगा. अगर मैं चुनाव जीतता हूं तो सीवान में एक यूनिवर्सिटी बनेगी, जिसमें बच्चे ग्रेजुएट होंगे और जीवन भी उसमें ग्रेजुएट होंगे.

बता दें कि सीवान नगर परिषद चुनाव में सभापति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतार कर उसे जीत दिलाने के बाद जीवन यादव पूरे जिले में चर्चा का केंद्र बन गए. नप चुनाव के बाद से हीं जीवन यादव ने अपने आप को भावी लोक सभा प्रत्याशी घोषित कर रखा था. वहीं राजद से सदर विधायक और बिहार विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के सीवान संसदीय सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद जीवन यादव ने भी खुद के लोस चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था. वहीं जीवन यादव के अलावें एक अन्य निर्दलीय उम्मीदवार दिलीप कुमार सिंह ने भी आज अपना नामांकन पर्चा भरा. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply