सीवान : राजद उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी और ओसामा शहाब ने भरा नामजदगी का पर्चा

सीवान || गुरुवार को बिहार विधान सभा चुनाव के लिए एक महिला समेत कुल 19 प्रत्याशियों ने विविध विधान सभा क्षेत्रों से अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. जिसमें प्रमुख रूप से राजद प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी और ओसामा शहाब रहें.

बता दें कि सीवान सदर विधान सभा से विधान सभा के पूर्व स्पीकर और सदर विधायक रहे राजद प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी और ओसामा शहाब ने रघुनाथपुर विधान सभा सीट से अपना नामांकन पर्चा भरा. वहीं नामजदगी के बाद दोनों नेताओं ने अपनी जीत के दावे करते हुए कहा कि जनता अब सरकार परिवर्तन करने जा रही है.
वहीं नामजदगी के मद्देनजर शहर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. अवध बिहारी चौधरी और ओसामा शहाब एक साथ एक हीं गाड़ी में बैठ नामों कराने आए. उनके साथ भाकपा माले के प्रत्याशी अमरजीत कुशवाहा और अमरनाथ यादव भी रहें. प्रत्याशियों के साथ आए उनके समर्थक उत्साह और उमंग के साथ नारे लगा रहे थे. सड़क पर भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी. हालांकि महादेवा रोड पर वाहनों का प्रवेश वर्जित था, लेकिन ट्रैफिक पुलिस की तमाम व्यवस्थाओं के बावजूद शहर की ट्रैफिक व्यवस्था जाम से कराहती रही. (ब्यूरो रिपोर्ट).