Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया पंचायत के पूर्व मुखिया सुनील कुमार चंदेल ने भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा पर लगाया पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप

सीवान || बड़हरिया प्रखंड में 5 मई दिन रविवार को सीवान लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हेना शहाब के जनसंपर्क अभियान के बाद बड़हरिया मंडल भाजपा दो खेमों में बटता दिखाई दे रहा है. भाजपा का एक खेमा अनुरंजन मिश्रा का दिखाई दे रहा है तो दूसरा खेमा बड़हरिया पंचायत के पूर्व मुखिया तथा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी रहे सुनील कुमार चंदेल का.

बताते चले कि 5 मई दिन रविवार को सीवान लोक सभा क्षेत्र की निर्दलीय प्रत्याशी हेना शहाब जनसंपर्क के दौरान बड़हरिया के पुरानी बाजार में पहुंची थी, जहां पर भाजपा नेता पूर्व मुखिया सुनील कुमार चंदेल सहित समर्थकों द्वारा उनका स्वागत किया गया था. उसी मोहल्ले में भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा का भी घर है, जिससे आक्रोशित भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा द्वारा जिला भाजपा अध्यक्ष संजय पांडेय से दबाव बनाकर सुनील कुमार चंदेल, राजकिशोर प्रसाद, अशोक मिश्रा, विनोद पांडेय, पंकज पांडेय सहित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी विरोधी कार्य करने के आरोप में छः साल के निष्कासन के लिए अनुशंसा करा दिया गया.

वहीं जैसे ही इसकी भनक भाजपा कार्यकर्ता सुनील कुमार चंदेल को मिली, उन्होंने आधा दर्जन बड़हरिया नगर पंचायत के वार्ड पार्षद और अपने समर्थकों के साथ मंगलवार की संध्या में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने समर्थकों के निष्कासन का विरोध करते हुए भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा के लगातार पार्टी विरोधी कार्य करने और स्थानीय नगर पंचायत चुनाव में भाजपा के ही कार्यकर्ताओ को चुनाव हराने का आरोप लगाते हुए अनुरंजन मिश्रा के खुद को भाजपा कार्यकर्ता कहने पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया. उन्होंने अनुरंजन मिश्रा पर जिला भाजपा एवं प्रदेश के बड़े नेताओ को ब्लैकमेल कर केवल अपनी राजनीति करने का आरोप लगाया. पूर्व मुखिया सुनील कुमार चंदेल ने कहा कि हम और हमारे समर्थक भाजपा में हैं और रहेंगे. किसी को भी अपने दरवाजे पर पानी पिलाना पार्टी विरोधी कार्य नहीं है. मौक पर वार्ड पार्षद राज बलम पर्वत, वार्ड पार्षद महेश शर्मा, वार्ड पार्षद गुड्डू सोनी, वार्ड पार्षद श्री राम जी ऊर्फ माल बाबू, वार्ड पार्षद धर्म साह, वार्ड पार्षद राहुल, हरिकेश मांझी, धर्मनाथ राम, बड़ेलाल राम, चंदन राम व राकेश राम मौजुद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply