Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया राहुल गांधी का पुतला दहन

सीवान || कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को लेकर सोमवार को बड़हरिया थाना चौक पर भाजपा सदर मंडल अध्यक्ष मनोज कुशवाहा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला दहन कर अपना रोष व्यक्त किया.

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने “मां का अपमान नहीं सहेगा भारत” और “राहुल गांधी मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाए. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान से देशवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंची है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि कांग्रेस नेता माफी नहीं मांगते तो विरोध और तेज किया जाएगा.

पुतला दहन कार्यक्रम में भाजपा जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह पटेल, भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ अनिल कुमार गिरी, त्रिलोकी सिंह पटेल, भाजपा अति पिछड़ा मंच के जिला संयोजक सुनील कुमार चंद्रवंशी, पूर्व मंडल अध्यक्ष लालबाबू तिवारी, पूर्व मुखिया वीरेंद्र साह, सुरेश सिंह, बाबूलाल प्रसाद, देवेंद्र सिंह, सुरेश पाण्डेय, नरेंद्र पर्वत, उमा सिंह, शंकर सोनी, रमेश वर्मा, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे. नेताओं ने कहा कि मातृशक्ति का अपमान किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि जब तक राहुल गांधी माफी नहीं मांगते, तब तक विरोध-प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply