Abhi Bharat

कैमूर : नागरिकता को लेकर राजद प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द, श्वेता सुमन ने कहा- डर गई भाजपा इसलिए दबाव डालकर मेरा नामांकन किया गया रद्द

कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर है, जहां एक तरफ चुनावी सरगर्मी तेज है तो वहीं नागरिकता को लेकर मोहनिया विधानसभा की राजद प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द कर दिया गया. जिसके बाद श्वेता सुमन ने कहा कि भाजपा उनसे डर गई, इसलिए दबाव डालकर मेरा नामांकन रद्द किया गया. हालांकि इस मामले में अभी प्रशासनिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं इस मामले से जिला में सरगर्मी और तेज हो गई है, अब मोहनिया विधानसभा से जन सुराज से गीता पासी और भाजपा संगीता कुमारी आमने-सामने होगीं.

वहीं इस मामले पर राजद प्रत्याशी श्वेता सुमन ने बताया कि कल मैं स्क्रुटनी के लिए मोहनिया अनुमंडल गई थी, जहां मुझसे जाति प्रमाण पत्र मांगा गया और जब आज उनके कहने पर पहुंची तो कहा गया कि मेरा नामांकन रद्द कर दिया गया है, जबकि मैं कैमूर में 20 वर्षों से रह रही हूं तो क्या मैं कैमूर जिला की निवासी नहीं हुई. यह सब मेरे साथ साजिश के तहत किया गया क्योंकि भाजपा को डर है कि राजद जीत कर सरकार ना बनाले. श्वेता सुमन ने कहा कि इसी सीओ और आरओ के द्वारा मेरा नामांकन सलेक्ट किया गया था और अब इन्हीं के द्वारा रद्द किया गया है, जबकि पूछने पर उनके द्वारा साफ शब्दों में कहा गया कि मैं कुछ नहीं कर सकता, लेकिन मैं कहना चाहूंगी कि इनपर लगातार दबाव आ रहा था यहां तक कि डीएम का भी फोन आ रहा था, जिसके दबाव में आ कर इन्होंने मेरा नामांकन रद्द कर दिया है.

उन्होंने कहा कि भाजपा डर रही है राजद से कि कहीं राजद जीतकर बिहार में सरकार ना बनाले. वहीं उन्होंने निवर्तमान विधायक संगीता कुमारी पर तंज कसते हुए कहा कि इन्होंने दस हजार का नौकरी दिलवाया तो दो हजार उनका कमीशन हुआ. ऐसे भ्रष्ट नेता हैं संगीता कुमारी, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं जिला प्रशासन से पूछना चाहती हूं कि गीता पासी का भी सेम मेरी तरह डॉकमेंट था तो उनको सेलेक्ट कैसे कर दिया गया, इसको लेकर मैं कोर्ट जाऊंगी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply