कैमूर : कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच गारंटी कार्ड का वितरण
कैमूर/भभुआ || शहीद भवन कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बुधवार को कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं के हाथ में कांग्रेस गारंटी कार्ड दिया गया.
वहीं एआईसीसी के बिहार कोऑर्डिनेटर मीडिया प्रभारी वैभव कुमार त्रिपाठी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि जहां एक तरफ सरकार जनता के अधिकार को लूट रही है, वहीं कांग्रेस जनता के अधिकार को दिलाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार द्वारा बड़ी-बड़ी बातें करके झूठी दिलासा देना, यह वर्तमान सरकार का काम है. अब तक कांग्रेस ने जो वादा किया उस वादे को पूरा किया है और यह कांग्रेस की गारंटी है कि जो कांग्रेस अभी तक नहीं कर पाई है इस बार कर के दिखाएगी और बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का पहला काम करेगी.
वहीं उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा डर गई है, इसलिए बैखलाकर 400 सीट लाने का दावा कर रही है. क्योंकि जो लोग डर जाते हैं वो दावे बहुत करते हैं. लेकिन, इस बार मैं दावा के साथ कहता हूं कि भाजपा 150 सीट भी नहीं ला पाएगी और इस बार चारो ओर से भाजपा का सफाया किया जायेगा. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुशवाहा, उपाध्यक्ष आलोक कुमार रावत, सुचित कुमार पांडेय एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.