हंदवाड़ा : ज़चालदरा में पुलिस-जन संवाद आयोजित, एसएसपी ने की समस्याओं के समाधान और युवाओं के लिए गतिविधियों की घोषणा

हंदवाड़ा || समुदायिक संबंधों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से हंदवाड़ा पुलिस ने पुलिस पोस्ट ज़चालदरा में एक पुलिस-जन संवाद बैठक का आयोजन किया. इस अवसर पर एसएसपी हंदवाड़ा मुश्ताक अहमद चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.

बैठक में आम जनता, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, सिटिज़न डेवलपमेंट फोरम राजवार, मार्केट अध्यक्ष, और क्षेत्र के लंबरदारों व चौकीदारों ने भाग लिया. बैठक के दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याएं और शिकायतें सामने रखीं. एसएसपी हंदवाड़ा ने सभी बातों को धैर्यपूर्वक सुना और उचित समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने युवाओं की भागीदारी पर जोर देते हुए घोषणा की कि हंदवाड़ा पुलिस जल्द ही ज़चालदरा के युवाओं के लिए विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन करेगी.
इस पहल की उपस्थित लोगों ने सराहना की और इसे पुलिस विभाग की जनसंपर्क और सामुदायिक जुड़ाव के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया. कार्यक्रम में एएसपी हंदवाड़ा फ़ैयाज़ हुसैन गीलानी, एसएचओ हंदवाड़ा सोफी विलायत और ज़चालदरा के डियू तौसीफ अहमद भी उपस्थित रहें. (कबीर गिलानी की रिपोर्ट).
Comments are closed.