Abhi Bharat

यूट्यूब ने दिया चैनल बनाकर रुपये कमाने वालों को झटका, नियम और नीति में किया बदलाव

अभिषेक श्रीवास्तव

यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर पैसा कमाने की चाह रखने वालों के लिए एक बुरी खबर है. इंटरनेट के माध्यम से वीडियो अपलोड और डाउनलोड करने सबसे प्रसिद्ध और प्रमुख सोशल साइट युटुब अब अपने नियम और नीतियों में बदलाव करने जा रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूट्यूब चैनल पर अब वीडियो अपलोड कर मोनेटाइजेशन के माध्यम से विज्ञापन द्वारा रुपए कमाने की चाह रखने वालों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी. यूट्यूब के बदले नियम और नीति के अनुसार यूट्यूब पर किसी भी प्रकार के वायलेशन, धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और अश्लील सामग्रियों के अपलोड किए जाने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं नए नियम और नीतियों के तहत यूट्यूब चलाने वालों को कॉपीराइट एक्ट का भी खयाल रखना पड़ेगा. इसके साथ साथ वाईपीपी यानी यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में भी काफी बदलाव किया गया है.

बताया जाता है कि यूट्यूब आगामी 10 दिसंबर से अपने नियम और नीतियों में बदलाव करने जा रही है. 10 दिसंबर के बाद किसी भी युटुब चैनल पर कम्युनिटी गाइडलाइन के तहत 90 दिन के अंदर यदि किसी चैनल को वॉयलेशन, रिलिजियस अथवा अश्लीलता के लगातार तीन स्ट्राइक मिलते हैं तो यूट्यूब द्वारा उस यूट्यूब चैनल को बंद कर दिया जाएगा. वहीं कॉपीराइट और कंटेंट आईडी के तहत किसी दूसरे के वीडियो, म्यूजिक, सांग्स आदि का बिना इजाजत इस्तेमाल किये जाने पर भी पूर्णतः रोक लगा दिया गया है. कॉपीराइट और कंटेंट आईडी के क्लेम मिलने पर भी यूट्यूब द्वारा न सिर्फ उस वीडियो को डिलीट कर दिया जाएगा बल्कि कॉपीराइट के तीन स्ट्राइक मिलने पर चैनल को टर्मिनेट भी कर दिया जाएगा. कॉपीराइट और कंटेंट आईडी क्लेम के यह नियम विश्व के हर देशों के नियम के अनुसार लागू होंगे. मसलन, किसी वीडियो के भारत में कॉपीराइट के तहत छूट मिली हो जबकि पाकिस्तान में वह वीडियो कॉपीराइट और कंटेंट आईडी के तहत आती हो उस वीडियो को यूट्यूब बैन कर देगा.

गौरतलब है कि हाल के कुछ वर्षों में यूट्यूब के उपयोग में काफी बढ़ोतरी हुई है. लोग यूट्यूब चैनल के माध्यम से बिना किसी वैध अनुमती के समाचार, अश्लील और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाली सामग्रियों के अलावें किसी की निजता, व्यक्तिगत और सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल करने वाले और भ्रामक व दुष्प्रचार से भरे सामग्रियों के वीडियो भी धड़ल्ले से अपलोड कर दे रहें हैं. इन्ही सब कारणों को लेकर यूट्यूब ने अपने नियम और नीति में बदलाव करने का फैसला लिया.

You might also like

Comments are closed.