Abhi Bharat

दुमका : विश्व योग दिवस पर नेशनल स्कूल में योग कार्यक्रम आयोजित

दुमका विश्व योग दिवस के अवसर पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के मद्देनजर नेशनल स्कूल में विद्यालय प्रधान सुभाष चंद्र सिंह के मार्गदर्शन में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर विद्यालय प्रधान ने बताया कि अति प्राचीन काल से ही योग भारतीय संस्कृति का प्रमुख अंग रहा है. आज इसे न सिर्फ भारत बल्कि पूरा विश्व स्वस्थ और निरोग रहने का एक कारगर माध्यम मान रहा है. वहीं बच्चों को योग का प्रशिक्षण दे रहे शिक्षक मदन कुमार ने बताया कि शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक उन्नति में योग बेहद सहायक होता है. नित्य प्रति इसका अभ्यास करने से ना सिर्फ हमारा तन और मन स्वस्थ रहता है बल्कि इससे एकाग्रता भी बढ़ती है. उन्होंने योग के विविध आयाम यथा ध्यान, प्राणायाम तथा आसन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बच्चों को नियमित रूप से भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी आदि प्राणायाम के साथ-साथ सूक्ष्म व्यायाम तथा विविध प्रकार के आसन करने हेतु बच्चों को प्रेरित किया.

मौके पर उपस्थित शिक्षकों तथा बच्चों ने विविध प्रकार के योग और आसनों का अभ्यास साथ ही विद्यालय की छात्रा मेहरुन्निसा, अस्मत खातून, अंजना व सोनल आदि ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. योग कार्यक्रम में विद्यालय प्रधान सुभाषचंद्र सिंह, शिक्षक जयप्रकाश झा जयंत, अशोक कुमार, जयप्रकाश चौधरी, नागेन्द्र साह, मदन कुमार, प्रकाश कुमार, शौकत अली,जालेश्वर गुप्ता, श्रीकांत भूषण, चंद्रशेखर चौधरी, डा किशोर कुमार मंडल, वरुण घाटी, शुचि स्मिता, नफीसा बेगम,संजीत कुमार चौधरी,कंचना कंचन, प्रमिला अंकिता मुर्मू सहित श्रीचंद चौधरी, अरविन्दो सिंहा, जनार्दन यादव, मिशिल सोरेन, चुड़की मरांडी, पुरेन्दर साह, प्रदीप कुमार तथा सूरज कुमार आदि शिक्षकेत्तर कर्मी और बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र छात्रायें शामिल हुए.

You might also like

Comments are closed.