Abhi Bharat

पुराने कपड़ों का दोबारा इस्तेमाल

हम न जाने कितने कपड़े कभी वॉर्डरोब में, तो कभी बेड बॉक्स में इकट्ठा किए जाते हैं। इससे होता यह है कि घर गैरजरूरी चीजों से भरा रहता है। अक्सर यादों के रंग में रंगे कपड़ों को आप किसी दूसरे को देना नहीं चाहती हैं। ऐसे में क्यों न इन्हें दोबारा इस्तेमाल करने के साथ आंखों के सामने रखने के लिए भी कुछ उपाय आजमाए जाएं:

तकिये का कवर

सालों से नहीं उतारी गई टी-शर्ट हो या शर्ट, अब आप उसे नहीं पहनती हैं तो उसे तकिये का कवर बनाने के बारे में सोचिए। ऐसे कपड़ों से आयताकार या चौकोर कपड़ा अलग काट लीजिए। इससे पिलो कवर बनाकर पुराने किसी तकिए पर चढ़ा सकती हैं। इसके अलावा इसी कपड़े से सीधे तकिया बनाइए और उसमें रुई की जगह पुराने मोजे या ऐसे ही दूसरे कपड़े भर दीजिए, जो अब इस्तेमाल हो ही नहीं सकते। और हां, शर्ट की पॉकेट से आप तकिए की सजावट कर सकती हैं।

सुंदर पैच
बहुत से ऐसे कपड़े होते हैं जिनमें सुंदर पैच लगा होता है या फिर लेस। कपड़े पर कोई ऐसा डिजाइन बना होता है, जिससे आसानी से किसी कपड़े को सजाया जा सकता है। जैसे किसी पुरानी साड़ी पर लगे पैच चेयर कवर पर सिले जा सकते हैं। वहीं किसी डे्रस में लगी लेस पर्दों की सुंदरता बढ़ा सकती है। इसके अलावा बच्चों के कपड़ों पर बने टैडीबियर चादर की शोभा बन सकते हैं।

 

पुरानी पैंट्स
पुरानी कार्गो पैंट्स याद हैं, जो सालों से अलमारी के नीचे वाले रैक में यों ही पड़ी है? तो उसे निकालिए और उसके जेब वाले हिस्से को काटकर अलग निकाल लीजिए। पैंट का बाकी का कपड़ा बैग की बेल्ट में काम आएगा। और हां, पैंट का ऊपर का हिस्सा शॉट्र्स के तौर पर काम आ जाएगा। नेहा ने यही किया था। वो बताती हैं, जेब वाले हिस्से पर बेल्ट लगाकर इससे बॉडी क्रॉस बैग बनाया जा सकता है। बैग कुछ अलग तरीकों से भी बनाया जा सकता है। जैसे जींस की पुरानी स्कर्ट को काटकर अपनी पसंदीदा शेप का बैग बनाइए। इससे जितना बड़ा बैग बनाना है, उतना कपड़ा काट लीजिए और उसे फोल्ड करके सिल लीजिए। इस पर दूसरे पुराने कपड़ों से डिजाइन निकालकर उसे पैचवर्क के तौर पर इस्तेमाल कर बैग को और सुंदर भी बनाया जा सकता है।

और भी….

  • पुरानी टी-शर्ट के कपड़े से डस्टिंग करना आसान हो जाता है। कांच की चीजों पर टी-शर्ट से डस्टिंग करने पर स्क्रैच नहीं पड़ता। 
  • कपड़ों पर बने किसी बड़े डिजाइन को फ्रेम भी कराया जा सकता है।
  • साड़ी से सूट बनाना भी एक अच्छा विकल्प है।
  • पुराने हो चुके लैंपशेड को पुराने प्रिंटेड कपड़े से वापस नया बना दें।
You might also like

Comments are closed.