Abhi Bharat

कैसे भी अच्छी लगती है मोती की ज्वेलरी

वैसे तो मोती हर लुक में अच्छा लगता है पर मोती के गहनों का अपना अलग क्रेज है . मोती से हमें रिच और रॉयल लुक मिलता है. इसके ज्वेलरी पारंपरिक परिधानों पर ही नहीं बल्कि वेस्टर्न लुक के कपड़ों पर भी काफी जलते हैं.

ईयरिंग्स आप कैसी भी ले सकते हैं टाप्स,लटकन वाली, झुमके इत्यादि में मोती का काफी अच्छा और खूबसूरत इस्तेमाल होता है ईयरिंग्स में.

ब्रेसलेट पर काफी खूबसूरत दिखता है या आप फ्री लेयर 2 लेयर या सिंगल लेअर की कैरी कर सकते हैं.
चूड़ियां या कंगन कंगन और चूड़ियों में भी मोती का अच्छा और खूबसूरत काम आता है. सिंगल मोतियों की लड़ी वाले चूड़ियां या कंगन ज्यादा चलन में हैं.
नेकलेस-नेकलेस  में आप चैन में लगा पेंडेंट इस्तेमाल कर सकते हैं या बंद गले का हैवी लुक का ज्वेलरी. दोनों में यह काफी खूबसूरत लगता है बस ड्रेस के अनुसार ज्वेलरी का चुनाव करने की जरूरत है.
रिंग- मोती वाले रिंग ज्यादा फेमस है पर अब रिंग में भी काफी वैरायटी मौजूद है. पर आप अपनी पसंद के रिंग यूज़ कर सकते हैं और उसे अपने पसंद के ड्रेस के साथ कार्य कर सकते हैं.कमरबंद-सिंगल मोती के कमरबंद किसी भी आउटफिट के साथ चलेगी . खासतौर से आप इसे सारी लहंगा या किसी भी पारंपरिक परिधान के साथ कैरी कर सकती हैं. अब आप चाहे तो इसे वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी ट्राई कर सकती हैं थोड़े अलग अंदाज में.
अगर आप रॉयल लुक लेना चाहती हैं तो सफेद रंग की ड्रेस के साथ सिंगल और हल्के मोती वाले ज्वेलरी कैरी कर सकती है अब मार्केट में कलरफुल मोतिया भी मिल जाती है पर इनका चुनाव ज्यादातर वेस्टर्न आउटफिट के लिए करें तो ज्यादा अच्छा होगा. मोती के साथ गोल्ड,कॉपर,डायमंड,सिल्वर इत्यादि किसी का भी कंबीनेशन काफी खूबसूरत लगता है.हेवी लुक के लिए  डायमंड के साथ मोती के कंबीनेशन वाली ज्वेलरी यूज़ करें. वहीं अगर आपको हल्की-फुल्की पार्टियों के लिए रेडी होना है तो कॉपर के साथ कंबीनेशन वाली मोदी की ज्वैलरी का चुनाव करें. मोती की ज्वैलरी को कभी भी ऐसे ही डब्बे में बंद कर के ना रखें. उसे रखते वक्त किसी मुलायम सूती कपड़े या कॉटन में लपेट कर रखें, इससे  मोती ज्यादा लंबे समय तक आपके पास चमकती हुई बरकरार रहेगी. मोती की साफ-सफाई रखने के लिए मोती की चमक बनाए रखने के लिए उसे ओलिव आयल लगे सूती कपड़े से पोछ कर रख ले.

You might also like

Comments are closed.