Abhi Bharat

सीवान : पराविद्या मुद्रा विज्ञान विशेषज्ञ लाफिंग बुद्धा ने कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों से की प्राण मुद्रा लगाने की अपील

सीवान में रहने वाले इंडियन लाफिंग बुद्धा के नाम से प्रसिद्ध पराविद्या मुद्रा विज्ञान विशेषज्ञ नागेश्वर दास ने शुक्रवार को अभी भारत से बातचीत करते हुए कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी देशवासियों से प्राण मुद्रा लगाने की अपील की. नागेश्वर दास ने बताया कि लोग कोरोना वायरस से अपनी सुरक्षा प्राण मुद्रा लगाकर कर सकते हैं. दिन भर में 15, 15 मिनट 4 बार करके.

नागेश्वर दास ने कहा कि मीडिया से मिली जानकारी के तहत कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक चीन में 13 सौ से ज्यादा लोग अपनी जान गवा चुके हैं जबकि 60,349 लोग इससे संक्रमित हैं. WHO ने कोरोना वायरस के प्रकोप को सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है और यह भी माना है कि दुनिया के और भी हिस्से को भी खतरा है. कोरोना वायरस का संबंध एक ऐसी बीमारी से है जिससे व्यक्ति को सर्दी बुखार सूखी खांसी और सांस लेने की समस्या होती है. लाफिंग बुद्धा नागेश्वर दास ने बताया कि प्राण मुद्रा लगाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति मजबूत होती है. प्राण ऊर्जा की कमी से ही रोग चपेट करते हैं. प्राण मुद्रा इम्यून सिस्टम को सबल बनाती है. प्राण मुद्रा सभी प्रकार के फ्लू संक्रमण स्वाइन डेंगू आदि में यह मुद्रा अत्यंत लाभदायक है और इन रोगों से बचाव भी करता है.

विदित हो कि लाफिंग बुद्धा नागेश्वर दास बचपन से ही संत महात्माओं के सानिध्य में रहकर बहुत सारे विद्याओं का ज्ञान अर्जन किया है. इस विद्या का नाम पराविद्या मुद्रा विज्ञान है. आचार्य केशव देव जी इस विद्या के मर्मज्ञ थे. लाफिंग बुद्धा नागेश्वर दास ने भी इस विद्या का पूरा कोर्स व अध्ययन किया है. साथ ही शिरोमणि विद्या भी जानते हैं.

प्राण मुद्रा करने की विधि : कनिष्ठा और अनामिका उंगलियों के अग्र भाग को अंगूठे के अग्रभाग में लगाएं शेष दो उंगलियां सीधी रखें. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.