Abhi Bharat

नवादा : मंडल कारा में योग के गुर सीख रहे कैदी

सन्नी भगत

https://youtu.be/8C023guOfAU

नवादा मंडलकारा में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के बैनर तले योग शिविर आयोजित किया गया है. जिसमे कैदियों को योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

बता दें कि दो दिवसीय इस योग प्रशिक्षण शिविर में कारा परिसर में पहले दिन कैदियों को योग आसन प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, प्राणायाम, सूर्यासन, ताड़ासन आदि की जानकारी दी गई. पतंजलि योगपीठ के जिला योग प्रचारक देवेंद्र शास्त्री ने बताया कि कैदियों को योग प्राणायाम एवं आसन कराए गए. उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न गांव एवं थाना परिसर एवं ब्लाक परिसर में में योग की जानकारी दी जा रही है.

योग शिविर में कैदियों को बताया गया कि दिन चर्या के कारण हम कई रोगों के शिकार हो रहे हैं ऐसी स्थिति में योग काफी जरूरी है. कैदियों को एक समाज में अच्छा जीवन जीने का सिला दिया गया कि विचारों में ताकत है, अभी हम अच्छे विचार लेकर इस जेल से बाहर निकलने के बाद हम लोगों में एक समन्वय बनाए और किसी का भला नहीं कर सकते तो किसी का बुरा करने का भी मन में नहीं दोहराएंगे. अतः एक नए जीवन का शुरुआत करेंगे तन मन वतन को स्वस्थ रखने का एक संकल्प कैदियों ने लिया. योग शिविर में शामिल योग शिक्षक रणधीर कुमार, योगी त्याग नाथ जेल अधीक्षक राम विलाश दास मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.