सीवान : सांसद पति को मिला प्री-पीएचडी का उर्त्तीणता-पत्र, गरीबी उन्मूलन पर करेंगे शोध
सीवान की जदयू सांसद कविता सिंह के पति और दरौंदा विस के जदयू प्रत्याशी रहे अजय कुमार सिंह को गत शुक्रवार को प्री-पीएचडी कोर्स का मानक पत्र मिला.
बता दें कि अजय सिंह सीवान जिला के नंदामुड़ा गांव के निवासी पूर्व विधायक स्व जगमातो देवी के पुत्र व सांसद कविता सिंह के पति तथा जदयू के वरीय नेता एवं राष्ट्रीय हिन्दू युवावाहनी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. वे जय प्रकाश विश्व विद्यालय छपरा से राजनीति शास्त्र से पीएचडी की डिग्री के लिये प्री-जांच में उतीर्ण हुए हैं.
अजय सिंह ने बताया कि सामाजिक परिवर्तन की लहर शिक्षा से ही सम्भव है तथा एक राजनीतिक व्यक्ति का प्रथम दायित्व बनता है कि शिक्षा की महत्ता को खुद आत्मसात कर एक दूसरे को जोड़ने का काम करे. उन्होंने बताया कि मेरी रुचि राजनीति शास्त्र से है इसलिये अपनी शोध का विषय” गरीबी उन्मूलन” रखा है. उन्होंने बताया कि मेरे गाइड राजेन्द्र कॉलेज छपरा के राजनीति शास्त्र के प्रो डॉ रंजीत सिंह हैं.
वहीं अपने पति की इस उपलब्धि पर सांसद कविता सिंह ने कहा कि वे पढ़ाई के प्रति काफी जागरूक रहते हैं, उनकी सोच समावेशी व समतामूलक समाज के निर्माण में है. सांसद ने कहा कि विद्या वरिधि की उपाधि की तैयारी में मनोयोग से लगे है. मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूँ.
Comments are closed.