Abhi Bharat

चाईबासा : जगन्नाथपुर पद्मावती जैन शिशू विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव आयोजित

चाईबासा के जगन्नाथपुर स्थित पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को विद्यालय के 25 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य पर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम समारोहपूर्वक मनाया गया. वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अथिति मुकेश रंजन व विशिष्ट अथिति थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य, गायन व सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर आगत लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मुख्य अथिति मुकेश रंजन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा सबके लिए जरुरी है. पढ़ाई के साथ-साथ अन्य विधाओं में भी पारंगत होना चाहिए. तभी बच्चे पढ़ाई को बोझ नहीं समझेंगे व उनके प्रतिभा में निखार आयेगा. वहीं विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने विद्यालय परिवार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कहा जाता है कि जब किसी राज्य मे एक विद्यालय की स्थापना की जाती है तो उस राज्य में दो बंदीगृह कम हो जाते है अर्थात शिक्षा का सम्बंध अपराध से भी है. जिस क्षेत्र के लोग पढ़ लिखकर शिक्षित हो जाएंगे उस क्षेत्र में अपराध कम होंगे और जब अपराध कम होंगे तो अपराधी भी नही होंगे तो बंदीगृह की आवश्यकता ही नही होगी. थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने कहा कि आप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे ज्ञान और अच्छे संस्कार दीजिये ताकि आपका बच्चा सफल होकर समाज मे अपना, अपना परिवार ओर क्षेत्र का नाम रोशन कर सके.

कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद स्कूल के प्राचार्य जगदीश सिंकु ने विद्यालय के उपर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि विद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था कायम रखने के लिए विकास के कई अहम कार्य किये गए हैं. जिससे बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों को भी लाभ मिल रहा है. वहीं विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थित भैया- बहनों को सम्मानित किया गया जिसमें कक्षा दशम से ज्योती कुमारी गोप, पियुस कुमार गुप्ता, कमला कुमारी गोप व कक्षा अष्टम से गंगाराम लागुरी आदी शामिल हैं. वहीं आदर्श छात्र- छात्राओं में कक्षा नवम के सुशांत बोबोंगा, सुनिता कुमारी गोप व कक्षा एक कि पावनी दास शामिल है. कक्षा दशम में सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करने वाले चिंटु साहु शामिल हैं. सर्वश्रेष्ट नृट्य प्रतियोगीता में शालिनी रॉय नें दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया.

मौके पर विद्या विकास समिति के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन, इम्तियाज नजिम, कृष्ण कुमार सिंह, पशुपतिनाथ चौधरी, धनबहादुर लामा, सीमा पालित, जितेन्द्र गुप्ता, केडी पंडित, उमेश प्रसाद, बंगाली प्रधान, मोहनलाल गुप्ता, दिप्ती साहु, शीला गुप्ता, प्रमोद शर्मा, धीरज सिंह सहित काफी संख्या में अभिवावक उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.