गर्मी से परेशान कोमल त्वचा, रखें आइस क्यूब से ख्याल
वैसे तो गर्मी का मौसम बहुत कम इंसानों को ही पसंद आता है, उमस,धुप,धूल और खुश्क मौसम के वजह से बहता पसीना हमें परेशान कर के रख देता हैं पर सबसे ज्यादा असर हमारी त्वचा पर पड़ता है. गर्मियों में हमारी त्वचा ऑयली और कांतिहीन होती है जिससे हम काफी परेशान रहते हैं,और हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारा चेहरा साफ सुथरा दमकता हुआ नजर आए. मगर चिलचिलाती धूप और प्रदूषण के चलते इस ख्वाहिश को पूरा कर पाना काफी मुश्किल होता है. लेकिन इन गर्मियों में आप आइस क्यूब की मदद से अपनी त्वचा को न सिर्फ राहत दे सकते हैं बल्कि उसे चमकदार भी बना सकते हैं.
- रोजाना अपने चेहरे और गर्दन पर एक बर्फ का टुकड़ा रब करें. ऐसा करने से त्वचा स्वस्थ और चमकदार बनेगी.
- यदि चेहरे पर ओपन पोर्स की समस्या है तो आप बर्फ के टुकड़े को त्वचा को टाइट बनाने के लिए प्रयोग में लाएं. इससे पोर्स में भरी गंदगी और डेड स्किन की निकल जाएगी.
- गर्मियों में टैनिंग की समस्या आम है ऐसे में संतरे नींबू या फिर ग्रीन टी के बैग को जमा करके बर्फ बना लें. फिर इससे अपनी त्वचा को रब करें और टैनिंग से मुक्ति पाएं.
- खीरे के रस को स्ट्रॉबेरी के रस में मिलाकर बर्फ क्यूब बना लें, इस आइस क्यूब को चेहरे पर लगाइए यह एक स्क्रब की तरह आपके चेहरे को फायदा हो जाएगा.
- खीरे के रस और गुलाब जल को एक साथ मिक्स करके बर्फ जमा लीजिए, इसे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से लगाइए, चेहरे की रंगत निखर जाएगी.
- मुहांसों की समस्या से हर कोई दो चार होता है ऐसे में बर्फ के टुकडे को मुंहासे पर 5 मिनट तक रोजाना रखें,काफी फर्क पड़ेगा.
- सुबह उठने के बाद अगर आपकी आंखें सूजी हुई या पफ्फी नजर आ रही है, तो आप आइस क्यूब को कपड़े में लपेटकर अपनी आंखों को कुछ देर सेंके कुछ मिनट में आंखों की सूजन चली जाएगी.
- बर्फ का एक और फायदा है कि अगर आप अपने मेकअप को काफी ज्यादा देर तक टिकाये रखना चाहते हैं, तो मेकअप करने से पहले लगभग 20 मिनट तक अपने चेहरे पर बर्फ के टुकडे लगाइए,इससे मेकअप देर तक चेहरे पर टिकेगा.
- इस मौसम में रोजाना बर्फ का एक टुकड़ा रोज चेहरे पर रगड़ने की आदत डालनी चाहिए,इससे आपका चेहरा गर्मी में काफी चमकदार और स्वस्थ नजर आएगा.
Comments are closed.