रांची : रिम्स में लालू प्रसाद की सुरक्षा में तैनात एएसआई की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्तक एएसआई निकला कोरोना पॉजिटिव
झारखंड की राजधानी रांची से बड़ी खबर है. जहां रिम्स में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात एक एएसआई की हत्या किए जाने के बाद हुए पोस्टमार्टम में उसके कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई है. जिसके बाद उसके संपर्क में आने वाले पुलिसकर्मियों से लेकर अन्य लोगों के ऊपर खतरा मंडराने लगा है.
बता दें कि लालू प्रसाद की सुरक्षा में तैनात एएसआई कामेश्वर रविदास की गुरुवार की रात अज्ञात अपराधियों ने पत्थर से कूचकर हत्या कर दी थी. शुक्रवार की सुबह तुपुदाना इलाके के बेरमाद महुआटोली स्थित पत्थर खदान से उसका का शव बरामद किया गया था. वहीं जब एएसआई का पोस्टमार्टम हुआ तो वह कोरोना संक्रमित पाया गया.
ऐसे में एएसआई कामेश्वर रविदास के शव के संपर्क में आये पुलिसकर्मियों और पुलिस अधिकारियों पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. इसके अलावा एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर शव के करीब जाकर मामले की जांच कर रही थी. अब एफएसएल टीम भी कोरोना की चपेट में आ सकती है. वहीं एंबुलेंसकर्मी भी जिस वक्त शव को लेकर एंबुलेंस में रख रहे थे. उन्होंने कोई भी सुरक्षा इंतजाम नहीं किये थे. इसलिए अब एंबुलेंसकर्मियों पर भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है.
उधर, सुरक्षा में तैनात एएसआई के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना के बाद से रिम्स में भी हड़कम्प मच गई है. वहां तैनात डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के अलावें लालू प्रसाद भी खतरे के रडार पर माने जा रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रिम्स प्रबंधन द्वारा लालू प्रसाद को दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है. हालांकि अभी तक लालू प्रसाद के कोविड-19 टेस्ट किये जाने की कोई बात सामने नहीं आयी है. लेकिन उल्लेखनीय है रिम्स में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ते जा रहा है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.