Abhi Bharat

चाईबासा : विद्युत विभाग द्वारा अंडरग्राउंड वायरिंग के दौरान वाटर पाइपलाइन क्षतिग्रस्त, पेयजल आपूर्ति ठप

चाईबासा में विद्युत विभाग के ठिकेदार द्वारा शहर में किये जा रहे अंडरग्राउंड इलेक्ट्रिक वायरिंग को लेकर मशीन से ड्रिल किए जाने से विभिन्न मोहल्लों के कई मार्गो में पेयजल आपूर्ति की पाइपलाइन लगातार क्षतिग्रस्त हो रही है.

बता दें कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यालय के मुख्य द्वार के बाहर ही संबंधित ठिकेदार द्वारा केबुल वायरिंग को लेकर विगत 26 जनवरी को ड्रिल किया गया था. उसके बाद से ही पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से नीमडीह मोहल्ले में 12 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप हो गयी है. वहीं मंगलवार को जब पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रभुदयाल मंडल की मौजूदगी में क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को गड्ढे से निकाला गया तो पाया गया कि वृहद रूप से पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुई है.

वहीं कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पूर्व में पाइप लीक होने का पता चला था जिसको लेकर कोलकाता से मरम्मत हेतु आवश्यक सामान मंगाया गया. पर जब खुदाई कर पाइपलाइन बाहर निकाला गया तो 10 फीट से अधिक पाइपलाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी. जिसे अब जल्द ही सुधार किया जाएगा.

You might also like

Comments are closed.