Abhi Bharat

चाईबासा : माइनिंग एरिया ट्रक ओनर एसोसिएशन के बैनर तले दूसरे दिन भी ट्रक मालिकों ने किया चक्का जाम

चाईबासा के बड़ाजामदा स्थित माइनिंग एरिया ट्रक ओनर एसोसिएशन के बैनर तले दूसरे दिन भी ट्रक मालिकों ने भाड़े में वृद्धि को लेकर टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स कंपनी के खदान क्षेत्र में मालवाहक हाईवा का चक्का जाम किया और खदान क्षेत्र गेट में गाड़ी मालिकों ने आंदोलन कर भाड़े वृद्धि की मांग पर सुबह 5 बजे से ही धरने में बैठ गये.

ज्ञात हो कि बड़ाजामदा स्थित माइनिंग एरिया ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद चौरसिया के तत्वाधान में सभी गाड़ी मालिकों ने बैठक कर कहा कि आए दिन डीजल में बढ़ोतरी को लेकर गाड़ी मालिकों को आयरन ओर की ढुलाई में काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस संबंध में सभी ने एकमत हो टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स कंपनी के प्रबंधन को भाड़े में बढ़ोतरी को लेकर कई बार पत्र लिखा गया. अरविंद चौरसिया ने कहा कि बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए गाड़ियों के पार्ट्स, टायर, डीज़ल कर्मचारी कागजात के अत्यधिक मूल्य वृद्धि हो दुगनी हो गई है. परंतु खदान प्रबंधन के द्वारा बरसों पुराना दर से ही गाड़ी भाड़ा का भुगतान कर रही है. बढ़ती हुई डीजल की महंगाई को देखते हुए गाड़ी मालिकों ने भाड़े में बढ़ोतरी की मांग की गई है. जब तक कंपनी के द्वारा भाड़े में बढ़ोतरी नहीं की जाती सब तक चक्का जाम रहेगा. उसके बाद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाने पर खदान क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के साथ मिलकर खदान क्षेत्र में होने वाले कार्यों को बंद कर दिया जाएगा और सभी मजदूर हड़ताल करेंगे.

बता दें कि इस दौरान एसोसिएशन के के द्वारा चक्का जाम से दो दिनों में टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स कंपनी को लगभग 14 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. आंदोलन करने वालों में अरविंद चौरसिया, रूपा खान, उमाशंकर निषाद, मनोज साहू, राजेश सिंह सहित अन्य गाड़ी मालिक मौजूद थे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.