चाईबासा : टेबो पुलिस ने दो पीएलएफआई सदस्य को किया गिरफ्तार, पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में संवेदक से आये थे लेवी वसूलने
चाईबासा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पड़ने वाले टेबो पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. जहां पुलिस ने सड़क निर्माण कार्य में संवेदक से लेवी वसूलने आये पीएलएफआई के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है.
बताया जाता है कि टेबो थाना प्रभारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि पीएलएफआई संगठन के सदस्य चाकी बाजार के पास चल रहे पीसीसी रोड के निर्माण कार्य को रोकने तथा ठिकेदार से लेवी वसुलने हेतू आ रहे हैं. थाना प्रभारी द्वारा इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई और वरीय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें थाना प्रभारी टेबो, सअनि महती मुर्मू एवं थाना सशस्त्र बल तथा सीआरपीएफ 60 बटालियन के पुलिस निरीक्षक राज कुमार एवं अन्य सीआरपीएफ बल के साथ उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु टेबो थाना से चाकी बाजार के लिए प्रस्थान किये.
पुलिस बल जैसे ही चाकी बाजार के पास एनएच 75 ई मुख्य सड़क के पुलिया के पास पहुंची तो एक मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस बल द्वारा पीछा कर दोनो को पकड़ लिया गया और नाम पता पुछा गया तो उन्होंने अपना नाम मनोहर पूर्ति पेहेरेन पूर्ति और सामुएल पूर्ति पेशरान गैबरियल पूर्ति दोनो सा कुंदरूगुटटु थाना टेबो जिला प सिंहभूम, चाईबासा बताया. पकड़ाये दोनो युवकों के पास से पीएलएफआई का पर्चा एवं पीएलएफआई संगठन के लिए लेवी वसुलने के लिए प्रयुक्त फर्जी सीम कार्ड बरामद किया गया है. दोनों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में स्वीकार किया कि ये दोनो पीएलएफआई एरिया कमांडर अजय पूर्ति, शनीचर सुरीन चंपा उर्फ डाडु नाग के लिए लेवी वसुलने एवं पुलिस के गतिविधि की सूचना देते हैं. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.