Abhi Bharat

चाईबासा : चक्रधरपुर में सिंहभूम लोकसभा स्तरीय युवा मिलन समारोह आयोजित

चाईबासा में शहर के पोड़ाहाट स्टेडियम में रविवार को सिंहभूम लोकसभा स्तरीय युवा कांग्रेस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा, जगन्नाथपुर के विधायक सोनराम सिंकू, झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिजीत राज उपस्थित हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया. मिलन समारोह के बहाने कांग्रेस पार्टी ने चुनाव 2024 की तैयारियों का शंखनाद भी किया.

मौके पर सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र की आवाज को दबाने का कार्य कर रही है. उन्होंने कहा की आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में पार्टी कार्यकर्ता जुट जाए. लोगों को धोखा देने वाली सरकार को आगामी चुनाव में सबक सिखाया जाएगा. कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने देशहित में अपने प्राणों तक को न्योछावर कर दिया, लेकिन आज केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. वहीं जगन्नाथपुर के विधायक सोनराम सिंकु ने कहा कि अगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी जीतने का कार्य करे. भाजपा के बहकावे में आने से लोग बचें. कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ आगामी चुनाव लड़ेगी. झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिजीत राज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का मकसद लोगों को उनका हक दिलाना है. पूंजीपतियों को सरकार मदद कर रही है, जबकि बेरोजगार युवा दर-दर भटकने को मजबूर हो रहे हैं. जाति धर्म के नाम पर आपस में लोगों को लड़ाने का काम किया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कहा कि भाजपा को नेता नहीं मिल रहा है. लालटेन लेकर कार्यकर्ताओं को ढूंढ़ रही है. भाजपा के खिलाफ आवाज उठाने वाले को एजेंसियों के माध्यम से डराया जाता है.

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास, जिला प्रभारी ऋतिका त्रिपाठी समेत अन्य ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुरेश सावैयां, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष नितिमा वारी, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह कार्यक्रम संयोजक सौरभ अग्रवाल, रमेश ठाकुर, विजय सिंह गागराई, पोंडे राम सामड, प्रतीक कुमार, सन्नी राॅबर्ट अंथोनी, सागर बोस, संदीप महतो समेत चक्रधरपुर, मनोहरपुर, सोनुवा, गोइलकेरा समेत अन्य विभिन्न प्रखंडों से उपस्थित कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता मौजूद थे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.