चाईबासा : विधायक दीपक बिरुवा ने तीन अलग-अलग सड़कों का किया शिलान्यास व भूमि पूजन
चाईबासा में विधायक दीपक बिरुवा ने बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर तीन अलग-अलग सड़कों का शिलान्यास व भूमि पूजन किया. उन्होंने सबसे पहले हॉट गम्हरिया प्रखंड के जामडीह पंचायत अंतर्गत किताहातु रंगीलाबासा से देवझरी तक डीएमएफटी फंड से बनने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया. यह सड़क करीब 85 लाख से बनेगी. इसके बाद उन्होंने सिंदरीगौरी पंचायत के बालंडिया बारादिरी से कदलसाई तक करीब दो किलोमीटर बनने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया. यह सड़क डीएमएफटी फंड से करीब 1 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से बनेगी. इसके बाद विधायक ने ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना मद से बनने वाली सदर प्रखंड के लुपुंगुटु स्कूल चौक से बड़ा गुइरा तक पथ का विशेष मरम्मती कार्य का शुभारंभ के लिए भूमि पूजन किया.
इन सभी जगह पर पुजारी के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़ कर कार्य का शुभारंभ किया गया. सड़क का निर्माण कार्य को शुभारंभ करते हुए विधायक ने कहा कि यह तीनों सड़क काफी जर्जर हालत थी. लोगों को आवागमन में काफी असुविधा हो रही थी. ग्रामीणों द्वारा इसके निर्माण की मांग काफी दिनों से की जा रही थी. ग्रामीणों को जर्जर सड़क से निजात मिले, इसलिए इस सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार विकास कार्य को लेकर समर्पित है. इसलिए क्षेत्र में सड़क, पुल और पीसीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है.
मौके पर विधायक ने संवेदक को पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस सड़क के बन जाने से ग्रामीणों को सीधे तौर पर इसका लाभ मिलेगा. इसलिए इसका निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया जाए. इसके अलावा क्षेत्र में कई ऐसी सड़कों का चिन्हित किया गया है जिसका निर्माण व जिर्णोद्धार जरूरी है, जल्द ही उन सड़कों का भी कायाकल्प कराया जाएगा. इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं ससमय समाधान करने का आश्वासन दिया. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.