चाईबासा : कांग्रेस ने की सिंहभूम लोक सभा समन्वय समिति की बैठक
चाईबासा में सिंहभूम लोकसभा समन्वय समिति की बैठक कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास की अध्यक्षता में शुक्रवार को कांग्रेस भवन में हुई. जिसमे मुख्य रूप से कॉर्डिनेटर झारखण्ड राज्य के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव मौजूद रहें.
बैठक को संबोधित करते हुए कॉर्डिनेटर झारखण्ड राज्य के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि कहा कि संगठन सशक्तिकरण के साथ-साथ सिंहभूम संसदीय क्षेत्र के आईएनडीआईए गठबंधन के चयनित उम्मीदवार को मजबूती के साथ जीताने के लिए कांग्रेस के पदाधिकारी हर प्रखंड, नगर, मंडल, पंचायत और गांव का दौरा करें. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का विशेष आह्वान जुड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया को साकार करने के उद्देश्य सभी जिला प्रभारी महासचिव एवं सचिव कम से कम सप्ताह में दो दिन अपने प्रभार क्षेत्रों में जाए. उन्होंने कहा कि इस दौरान अगर रात्रि विश्राम करना है तो किसी कांग्रेस के कार्यकर्ता के घर पर ही करें, जिससे एक सुखद संदेश जाएगा. उन्होंने कहा कि बूथ स्तरीय प्रतिनिधि की नियुक्ति अविलंब जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष से समन्वय स्थापित करते हुए पूर्ण करें. कम से कम हर बूथ पर दस लोगों की बूथ कमिटी का गठन जरूर करें. उन्होंने सिंहभूम लोकसभा समन्वय समिति के सदस्यों को अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने जिले में मतदाता सूची का निरीक्षण भी करें ताकि गलत और मृत मतदाता का पहचान हो सके. उन्होंने कहा कि इसके साथ नये युवा मतदाता को मतदाता सूची में शामिल करवाने की दिश में भी सकारात्मक रूप से पहल करें ताकि कोई भी लोकतंत्र के महापर्व में अपने मतदान से वंचित न हो, ऐसे मामलों में भी अपनी नजर बनाये रखें.
बैठक को विधायक सोनाराम सिंकु, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ चंपिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास, प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह सामाड, दिकु सावैयां, मंजित प्रधान, जय प्रकाश लागुरी, मोतीलाल गौड़, जिला कांग्रेस महासचिव राज कुमार रजक, कैरा बिरुवा, मासुम रजा, विश्वनाथ तामसोय, आरजीपीआरएस संयोजक बालेमा कुई, पूर्व जिप अध्यक्ष अनिता सुम्बरुई, जिला सचिव जानवी कुदादा, अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष तौहिद आलम, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव पीके मिश्रा ने भी संबोधित किया. बैठक का संचालन जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय ने किया और धन्यवाद ज्ञापन महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीतिमा बारी ने किया. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.