सीवान : बड़हरिया में सुलभ शौचालय नही होने से आमजनों को हो रही परेशानी

सीवान के बड़हरिया प्रखंड में नगर पंचायत मुख्यालय के थाना चौक, जामो चौक, हॉस्पिटल रोड सहित मुख्य बाजारों में महिला शौचालय का व्यवस्था नहीं रहने के कारण आसपास के दर्जनों गांव से खरीदारी करने आ रहे लोगों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खासकर महिलाओं को ज्यादा समस्या होती है.

वहीं इस विषम समस्या के समाधान की आज तक कोई ठोस पहल नहीं की गई. एक तरफ सरकार स्वच्छता को लेकर काफी प्रचार प्रचार कर रही है. इसके लिए काफी रुपए भी खर्च कर रही है, लेकिन बाजार के चौक चौराहों पर सुलभ शौचालय का उचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण लोग खुले में लघु शंका एव दीर्घ शंका करने को मजबूर है. सरकार के द्वारा जहां स्वच्छ समाज निर्माण के लिए कई बहुपयोगी कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं उन कदमों का आंशिक असर भी बड़हरिया नगर पंचायत के मुख्य बाजार में नहीं देखने को मिल रहा है. चाहे वह केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत योजना हो या मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत खुले में शौच मुक्त बिहार बनाने का सपना. स्वच्छता से संबंधित किसी भी योजना का असर बड़हरिया नगर पंचायत के मुख्य बाजार में नहीं दिख रहा है. केवल कूड़ा उठाव को छोड़, जहां सरकार गांव को ओडीएफ कराने में जुटी है. वहीं बड़हरिया बाजार में एक भी व्यवस्थित सार्वजनिक शौचालय नहीं है.
बताते चले कि कुछ माह पहले स्थानीय विधायक के पहल से अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव एवं कुछ राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा शौचालय निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण भी किया गया था. स्थल का चयन भी प्रखंड कार्यालय स्थित डॉक्टर प्रभात कुमार के आवास के बगल में किया गया था. लेकिन, आज तक शौचालय का निर्माण नहीं होने से स्थानीय निवासियों में आक्रोश व्याप्त है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.