Abhi Bharat

चाईबासा : ठेकेदारों से लेवी मांगने के आरोप फरार चल रहे पीएलएफआई उग्रवादी सुखराम सिंह सामड गिरफ्तार

चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गोईलकेरा थाना क्षेत्रों में ठेकेदार से 25 लाख रंगदारी मांगें जाने के अरोप में नामजद पीएलएफआई उग्रवादी सदस्य सुखराम सिंह समाड को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया.

मालुम हो कि गोइलकेरा पुलिस ने पीएलएफआई उग्रवादियों के नाम पर ठेकेदार से 25 लाख रुपये की लेवी मांगने व धमकी देने के आरोप में दर्ज मामले में पुलिस ने पुराना गोइलकेरा निवासी सुखराम सिंह सामड (24 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसी वर्ष 23 मार्च की रात इस मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं सुखराम फरार हो गया था.

पुलिस ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य करा रहे कोलेश्वरी इंफ्राकॉन्स से पीएलएफआई उग्रवादियों के नाम पर लेवी मांगी गई थी. लेवी नहीं देने पर ठेकेदार के कर्मियों को जान से मारने, गाड़ियों में आग लगाने और निर्माण कार्य बंद करा देने की धमकी दी जा रही थी. 23 मार्च को ठेकेदार ने थाने में मामले की शिकायत की थी. सुखराम को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.