Abhi Bharat

चाईबासा : नए एसपी अजय लिंडा ने संभाला पदभार, डायन प्रथा और नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन को बताया पहली प्राथमिकता

चाईबासा में पिछले दो दिनों से बगैर पुलिस अधीक्षक के चल रहे पश्चिमी सिंहभूम जिला चाईबासा के नए एसपी अजय लिंडा ने मंगलवार को अपना पदभार संभाल लिया.

बता दें कि जिले के नए एसपी अजय लिंडा कड़क और तेज तर्रार तथा ईमानदार ऑफिसर के रूप में जाने जाते हैं. चाईबासा पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार संभालते ही उन्होनें कहा की नक्सलियों के विरुद्ध और भी आक्रामक नक्सल ऑपेरशन चलाया जाएगा तथा जिले में खासकर डायन विसायन के नाम पर ज्यादातर हत्याएं होती है, इसलिए डायन हत्या पर भी खास नजर रहेगी. क्योकिं पिछले वर्ष 16 हत्याएं डायन के संदेह पर हुई है और इस वर्ष भी पांच हत्याएं डायन के संदेह पर ही हुयी है. इसलिए डायन से सबंधित हुई घटना को लेकर फाईल खंगाली जायेगी और डायन विसायन के नाम पर तथा अंधविश्वाष में लोगों की हत्या ना हो इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा.

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि थाना से लेकर एसपी कार्यालय तक आम लोगों की पहुंच और आसान होगी. कार्य नियंत्रण के साथ साथ कम्युनिटी पुलिसिंग पर जोर रहेगा और सामाजिक कुरीतियों को जड़ से मिटाने के लिए मिलजुल कर काम होगा. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.